फिरोजाबाद

वीडियो: टीईटी की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाए जाने की मांग को लेकर, बीटीसी धारकों ने उठाया ये कदम

— बीटीसी धारकों ने विकास भवन के सामने किया धरना—प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी।

फिरोजाबादOct 12, 2018 / 10:23 am

अमित शर्मा

BTC

फिरोजाबाद। बीटीसी-2015 परीक्षा मंगलवार को निरस्त कर दी गई। इसी के चलते गुरूवार को बीटीसी प्रशिक्षु 2015 बैच के छात्र-छात्राऐं जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में सपा एमएलसी ने पहुंचकर छात्रों की मांग को आगे पहुंचाने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें—

पत्रिका स्पेशल: इस जिले में जिसने भी किया रोड शो प्रत्याशी बनकर आया चुनाव मैदान में, अब इस नेता पर टिकी निगाहें

जिला मुख्यालय पहुंचे बीटीसी धारक
बीटीसी प्रशिक्षु मोर्चा 2015 के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह के नेतृत्व में अभ्यर्थी जिला मुख्यालय पहुंचे। बीटीसी धारकों ने डीएम नेहा शर्मा को सचिव प्राधिकारी परीक्षा नियामक के नाम शिकायती पत्र सौंपकर टीईटी परीक्षा आगे बढ़ाए जाने की मांग की है। बीटीसी छात्राओं का कहना है कि बीटीसी 2015 में हुई परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।
शिक्षक भर्ती में नहीं हो पाएंगे शामिल
इसे लेकर आने वाली 97 हजार शिक्षकों की भर्ती में बीटीसी धारक सम्मिलित नहीं हो पाएंगे। इसलिए टीईटी परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई जाए। जिससे बीटीसी धारक भी परीक्षा में शामिल हो सकें। प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष अनुज सिंह, राजीव राठौर, मनीष, आशीष, रंजीत, प्रियका सिंह, पिंकी कुमारी, चित्रा, शैलेजा, प्रियंका, दीप्ती, प्रिया, आरती, सोनी, नाजिया, वर्तिका वर्मा, आभा, मघु मिश्रा, जूली गोतम, प्रज्ञा सिंह, आरती, श्वेता, सौम्या शर्मा, इंदू, मोहिनी शर्मा, पूनत शर्मा, नीलम आदि मौजूद रहे।
बीटीसी प्रशिक्षु के धरना प्रदर्शन में पहुंचे सपा नेता
जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे बीटीसी प्रशिक्षु 2015 के छात्र-छात्राऐं का समर्थन करने पहुंचे सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेश युवाओं के साथ रही है। उन्होंने कहा आप सभी की मांगों को सरकार के सामने रखी जायेगी और जल्द ही इसका हल कराया जायेगा। इस दौरान विजय आर्या, रमेश चन्द्र चंचल, शिवप्रताप सिंह, जगमोहन यादव, देशदीपक यादव आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें—

वीडियो: हजारों लोगों ने नयनाभिराम नेत्रों से किए श्रीराम—लक्ष्मण के दर्शन, आरती उतारने को मची रही होड़
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.