scriptडेंगू की मार से बेहाल, झोलाछाप कर रहे पेड़ के नीचे उपचार | Dengue cases increasing continuously in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

डेंगू की मार से बेहाल, झोलाछाप कर रहे पेड़ के नीचे उपचार

— फिरोजाबाद में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, अब तक 179 की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

फिरोजाबादSep 20, 2021 / 01:40 pm

arun rawat

Patient

पेड़ के नीचे हो रहा मरीजों का इलाज

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। कोरोना के बाद फैली डेंगू की महामारी अभी तक नियंत्रित नहीं हो पा रही है। लगातार बच्चों की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अलावा जिला प्रशासन भी परेशान है। केन्द्र और प्रदेश सरकार की टीमें लगातार क्षेत्र का दौरा कर रही हैं लेकिन बावजूद इसके कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। बीमारी से अब तक 179 की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें—

आगरा में डॉक्टर परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती

चार और बच्चों की मौत
रविवार से सोमवार सुबह तक चार और बच्चों ने दम तोड़ दिया। जिनमें लाइनपार क्षेत्र के गांव कुर्री निवासी 11 वर्षीय चेतन पुत्र सिपाही राम, सती नगर आसफाबाद निवासी 8 माह के अंशु पुत्र अजय राठौर, टापा कला निवासी 12 वर्षीय तनिष्का पुत्री राहुल, सर्कुलर रोड निवासी 12 वर्षीय अभिषेक पुत्र आनंद जैन शामिल हैं। इसके साथ ही झोलाछाप डाक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग अंकुश नहीं लगा पा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पेड़ के नीचे चारपाई पर मरीजों का इलाज होता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल यह वीडियो उसायनी गांव का बताया जा रहा है। जहां पर तमाम लोग बीमार पड़े हैं, जिनका झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा पेड़ों के नीचे इलाज किया जा रहा है। कुछ दिन पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फिरोजाबाद का दौरा किया था। बावजूद इसके कोई सुधार नहीं हो पा रहा है।

Home / Firozabad / डेंगू की मार से बेहाल, झोलाछाप कर रहे पेड़ के नीचे उपचार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो