scriptबंद होटल पर अवैध रूप से चल रहा था डीजल बेचने का कारोबार, डीएम नेहा शर्मा ने की छापेमारी तो उड़ गए होश | Diesel was caught illegally sold at the hotel, DM caught | Patrika News

बंद होटल पर अवैध रूप से चल रहा था डीजल बेचने का कारोबार, डीएम नेहा शर्मा ने की छापेमारी तो उड़ गए होश

locationफिरोजाबादPublished: Aug 16, 2018 09:31:31 pm

— थाना टूंडला क्षेत्र के नगला हंसी में बंद पड़े होटल पर अवैध रूप से बेचा जा रहा करीब 200 लीटर डीजल बरामद

DM

DM

फिरोजाबाद। बंद होटल पर अवैध रूप से चल रहे डीजल बिक्री के धंधे पर गुरुवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने छापा मारकर दो सौ लीटर डीजल बरामद कर लिया। दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। टैंकर चालक मय टैंकर के भागने में सफल हो गया। डीएम नेहा शर्मा ने डीएसओ को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें—

पति अस्पताल में पत्नी की कराने आया था डिलेवरी, बेटा होने पर सीडीओ ने दिलाया ऐसा संकल्प, जिसे सुनकर बजने लगीं तालियां

डीएम ने की कार्रवाई
जिलाधिकारी को मुखबिर ने टूंडला क्षेत्र में अवैध रूप से डीजल बेचे जाने की जानकारी दी थी। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे उन्होंने मय टीम के चौकी राजाकाताल स्थित गांव नगला हंसी के निकट एक बंद पड़े होटल पर छापा मारा। टीम को देख टैंकर चालक मय टैंकर व काम कर रहे युवक मौके से भाग गए। टीम ने दो लोगों को दबोच लिया। मौके से करीब दो सौ लीटर डीजल, पाइप व डीजल नापने को रखे लीटर बरामद कर लिए।
यह भी पढ़ें—

वीडियोः दर्दनाक हादसे में दो की मौत, तीन गंभीर

लंबे समय से चल रहा था काम
सूत्रों की माने तो होटल पर लंबे समय से अवैध रूप से डीजल बेचे जाने का कारोबार चल रहा था। पकड़े गए युवकों के नाम संजय पुत्र कालीचरन निवासी, सुशील कुमार पुत्र श्यामवीर सिंह निवासी नगला हंसी थाना टूंडला बताए गए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार तिवारी ने बताया कि होटल रनवीर सिंह पुत्र प्यारेलाल निवासी नगला हंसी का है। सभी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। होटल पर अवैध रूप से डीजल की खरीद व बिक्री हो रही थी। टीम में सतीश कुमार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, अरविन्द कुमार पूर्ति निरीक्षक टूंडला, इंस्पेक्टर बीडी पांडेय, चौकी प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें—

वीडियोः योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने बताया 1947 से पहले 1857 में देश को मिल सकती थी आजादी, फिर क्या हुआ…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो