scriptमतदान से पहले इस जिले में किया गया ऐसा आयोजन जिसे देखकर युवा वोटरों ने लिया ऐसा संकल्प, देखें वीडियो | DM Firozabad Organized Voter Festival in Police line | Patrika News

मतदान से पहले इस जिले में किया गया ऐसा आयोजन जिसे देखकर युवा वोटरों ने लिया ऐसा संकल्प, देखें वीडियो

locationफिरोजाबादPublished: Apr 09, 2019 04:22:30 pm

Submitted by:

arun rawat

— पुलिस लाइन के मैदान में डीएम द्वारा आयोजन किया गया बृहद स्तरीय मतदाता जागरूकता का आयोजन।

Matdata

Matdata

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में होने वाले 23 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है। मंगलवार को आज जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन मैदान में मतदान महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी अधिकारी व सभी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया और तरह-तरह की रंगोली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचकर मतदान करें।
पुलिस लाइन में हुआ आयोजन
जनपद फिरोजाबाद में प्रशासन द्वारा मुख्यालय के पुलिस लाइन के मैदान में मतदान महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी अधिकारी व जिले के गणमान्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं स्कूलों से आए बच्चों ने अपनी प्रतिभा के अनुसार रंगोली व नुक्कड़ नाटक कर मतदान के लिए प्रेरित किया गया और सभी ने मिलकर जनपद वासियों को मतदान करने के लिए अपील की। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि 23 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए 18 से 20 वर्ष तक की आयु के बालक—बालिकाओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए यह आयोजन किया गया है।
नहीं होगी परेशानी
वहीं प्रशासन का कहना है कि प्रशासन द्वारा सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र पर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं जिलाधिकारी ने बताया की मतदान के लिए विकलांगों व बुजुर्गों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र पर वॉलिंटियर विकलांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। वहीं सभी पोलिंग बूथ सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेंगे और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो