फिरोजाबाद

मतदान से पहले इस जिले में किया गया ऐसा आयोजन जिसे देखकर युवा वोटरों ने लिया ऐसा संकल्प, देखें वीडियो

— पुलिस लाइन के मैदान में डीएम द्वारा आयोजन किया गया बृहद स्तरीय मतदाता जागरूकता का आयोजन।

फिरोजाबादApr 09, 2019 / 04:22 pm

arun rawat

Matdata

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में होने वाले 23 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है। मंगलवार को आज जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन मैदान में मतदान महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी अधिकारी व सभी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया और तरह-तरह की रंगोली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचकर मतदान करें।
 

 

पुलिस लाइन में हुआ आयोजन
जनपद फिरोजाबाद में प्रशासन द्वारा मुख्यालय के पुलिस लाइन के मैदान में मतदान महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी अधिकारी व जिले के गणमान्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं स्कूलों से आए बच्चों ने अपनी प्रतिभा के अनुसार रंगोली व नुक्कड़ नाटक कर मतदान के लिए प्रेरित किया गया और सभी ने मिलकर जनपद वासियों को मतदान करने के लिए अपील की। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि 23 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए 18 से 20 वर्ष तक की आयु के बालक—बालिकाओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए यह आयोजन किया गया है।
नहीं होगी परेशानी
वहीं प्रशासन का कहना है कि प्रशासन द्वारा सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र पर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं जिलाधिकारी ने बताया की मतदान के लिए विकलांगों व बुजुर्गों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र पर वॉलिंटियर विकलांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। वहीं सभी पोलिंग बूथ सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेंगे और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
 

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.