script

स्वच्छता ही सेवा के तहत डीएम ने किया ग्रामीणों को जागरूक, शौचालय का प्रयोग करने के लिए किया प्रेरित, देखें वीडियो

locationफिरोजाबादPublished: Sep 21, 2018 08:05:52 pm

– टूंडला क्षेत्र के गांव रामपुर और बाघई का किया निरीक्षण, 29 को गांव में आएगी विश्व बैंक की टीम।

DM

DM

फिरोजाबाद। शुक्रवार को डीएम नेहा शर्मा ने टूंडला क्षेत्र के गांव रामपुर और बाघई का निरीक्षण कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। शौचालय प्रयोग करने और शौचालय बनवाने में सहयोग करने की अपील की। जिनके द्वारा अनुदान लेने के बाद भी शौचालयों का निर्माण नहीं कराया उनसे रिकवरी कराने के निर्देश दिए।
29 को आएगी विश्व बैंक की टीम
स्वच्छ भारत अभियान के तहत कराए गए विकास कार्यो की जानकारी करने के लिए विश्व बैंक की सात सदस्यीय टीम टूंडला आ रही है। 29 सितंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को डीएम ग्राम बघाई और रामपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से स्वच्छता की जागरूकता के विषय में जानकारी ली।
स्वच्छता ही है सेवा
उन्होंने स्कूली छात्रों से चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की जानकारी ली जिसे स्कूली छात्रों द्वारा विस्तारपूर्वक बताया गया। ग्राम बाघई में भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने सबसे पहले प्राथमिक विद्यालयय उच्च प्राथमिक विद्यालय जाकर वहाँ पर बनाये गए टायलेट एवं बालिकाओं के सेनेटरी पैड डिस्पोजल के लिए बनाये गए इंसुलेटर को देखा। उन्होंने विद्यालय में करायी जा रही स्वच्छता पेंटिंग को देखा और स्वच्छ भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर पेंटिंग कराये जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूल के बरामदे में भी टायल लगवाए जाएँ एवं विद्यालय में बंद पड़े अतिरिक्त को सुसज्जित करते हुए आकर्षक बनाया जाए जिसमे बच्चों द्वारा बनायीं गयी कलाकृतियां, खेल की सामग्री और वेस्ट प्रोडक्ट्स से बने उत्पादों से सुसज्जित कराया जाए।
गांव का किया भ्रमण
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने गांव का भ्रमण किया। गांव में कुल 411 परिवार हैं। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की कि वह शौच के लिए शौचालय का ही प्रयोग करें । जिन घरों में शौचालय का प्रयोग नहीं किया जा रहा था या किसी अन्य प्रयोग में हो रहा था उन्हें तीन दिनों का अल्टीमेटम देते हुए डीपीआरओ को निर्देश दिए कि तीन दिन बाद टीम भेजकर चेक करायें और यदि किसी शौचालय में इस प्रकार के प्रयोग न होना पाया जाए तो दिए गए धन की रिकवरी कराई जाए । उन्होने सेक्रेटरी राकेश सिंह को निर्देश दिए गांव की स्वच्छता और अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें एवं अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराए। प्राथमिक विद्यालय से पीछे की और आवागमन का मार्ग न होने पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि एनएचएआई के सहयोग से सड़क शीघ्र ही ठीक कराई जायेगी।
ग्रामीणों ने बताई शिकायतें
किरण पत्नी सुनील द्वारा अपनी समस्या बताते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि उनका मकान वर्षा में गिर गया जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि जांच करके आवास योजना से आच्छादित किये जाने की कार्यवाही करें। ग्रामीणों को सबमरिसबल द्वारा पानी निकाल कर बिल्कुल भी बर्बाद न किये जाने की सलाह देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि डार्क ब्लाक होने के कारण टूंडला का जलस्तर अत्यंत नीचे है और भविष्य में पानी की और यदि हम अभी से सचेत न हुए तो भविष्य में पानी की और भी समस्या हो जायेगी।
टायल्स कार्य देखा
ग्राम रामपुर में जिलाधिकारी ने विद्यालय में चल रहे टायल्स के लगाने के कार्य को देखा और कार्य पूरी गुणवत्ता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव के भ्रमण के दौरान नालियों की साफ सफाई सुनिश्चित कराये जाने एवं एंटी लार्वा एवं चूना का नियमित रूप से छिड़काव किये जाने के निर्देश भी दिए। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चंद्र, तहसीलदार टूंडला, स्वच्छ भारत मिशन के डीसी पुनीत निगम, जिला स्वच्छ भारत प्रेरक नेहा पवार सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो