फिरोजाबाद

डीएम नेहा शर्मा की शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी पहल, जानिए क्या है पूरा मामला

सरकारी विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम से होगी पढ़ाई, नए भवन का हुआ लोकार्पण

फिरोजाबादApr 17, 2018 / 08:58 am

धीरेंद्र यादव

DM Neha Sharma

फिरोजाबाद। सरकारी स्कूलों को लेकर लोगों के मन में चल रहीं धारणा अब शायद बदल जाएगी, क्योंकि सरकार की नई पहल से सरकारी स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान कराई जाएगी। इसके लिए डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी ने नए भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यदि जिले भर के अधिकारी और स्थानीय लोग प्रयास करें, तो निजी स्कूलों में जाने की आवश्यकता ही नहीं होगी। सरकारी स्कूलों में ही बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कराई जा सकती है।
अंग्रेजी स्कूल के लिए भवन का लोकार्पण
जिलाधिकारी नेहा शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार ने प्राथमिक विद्यालय जगमुदी के नए भवन का लोकार्पण किया। जिलाधिकारी के प्रयासों से अब इस विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा देश का भविष्य इन बच्चोें के हाथो मेे ही सुरक्षित है। यही बच्चे आगे चलकर देश केे भविष्य का निर्धारण करेेंगे। यदि इनकी शिक्षा में कहीं से चूक हो गई तो देश के ये कर्णधार अपने जीवन पथ से भटक जायेंगे। अतः हम लोगों को मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता को पारदर्शी बनाना होगा। जिलाधिकारी ने विद्यालय में इंग्लिश की शिक्षा प्रदान करने के लिए विद्यालय में पांच अध्यापकों की तुरन्त व्यवस्था करवाई। जिलाधिकारी ने अध्यापकों को बच्चों का भाग्य निर्माता बताते हुए कहा कि आप लोग बच्चों के जीवन को संस्कारों से युक्त उच्च शिक्षा देने के लिए सदैव समर्पित रहें, क्योंकि आप ही कुशल माली की तरह इन फूलों के जीवन को महकाने का कार्य कर सकते हैं।
अच्छी शिक्षा का बन सकता है माहौल
कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी के निर्देशन में उपजिलाधिकारी द्वारा किये गये प्रयास की सराहना करते हुए कहा यदि सभी अधिकारी इसी प्रकार संकल्पित हो जाये तो पूरे प्रदेश में एक अच्छी शिक्षा का माहौल निर्मित हो जायेगा और हर गरीब से गरीब बच्चा अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा आसानी से ग्रहण कर सकेगा। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री ठा. जयवीर सिंह ने सम्बोधित करते हुए अधिकारियोें के प्रयास के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा आपका यह प्रयास सराहनीय होने के साथ-साथ अनुकरणी भी है। आपके प्रयास से हमारे क्षेत्र का गरीब बालक इंग्लिश माध्यम की शिक्षा ग्रहण कर सकेगा और उसके माॅ बाप भी अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देने का सपना पाल सकेेंगे। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी चंद्रभानु सिंह, बेसिक शिक्षाधिकारी सच्चिदानन्द यादव, एबीएसए विनोद पांडे आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष सोनी शिवहरे भी मौजूद रहे।

Home / Firozabad / डीएम नेहा शर्मा की शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी पहल, जानिए क्या है पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.