scriptबारिश बनी आफत: रात में सोते समय ढहा मकान, दो बेटों के साथ मलबे में दब गई मां, देखें वीडियो | Due to rain Collapsed houses Mother and son buried In firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

बारिश बनी आफत: रात में सोते समय ढहा मकान, दो बेटों के साथ मलबे में दब गई मां, देखें वीडियो

— थाना उत्तर क्षेत्र के किशन नगर का मामला, लगातार कई घंटों से हो रही थी बारिश, घायलों को कराया गया सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती।

फिरोजाबादJul 08, 2019 / 12:00 pm

arun rawat

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में वैसे तो कई दिनों से सूखा सा है। दो दिन पहले कुछ देर बारिश हुई थी जिससे जलभराव हो गया था। रविवार रात्रि को भी फिरोजाबाद में जमकर बारिश हुई। रात्रि करीब 12 बजे के आस—पास बारिश शुरू हो गई जो सुबह करीब आठ बजे तक जारी रही। इसी बीच थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला मोहल्ला में बारिश के चलते एक मकान धराशाही हो गया। जिसके नीचे दो बच्चों समेत मां भी दब गई। आस—पास के लोगों ने घायलों को पुलिस की मदद से सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें—

आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित ट्रक खाई में पलटा, देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें

यह था पूरा मामला
बंबा चौराहा स्थित किशन नगर निवासी कमलेश नामक महिला अपने दो बच्चों के साथ गाटर, पटिया के मकान में रहती है। रविवार रात्रि करीब 12 बजे से फिरोजाबाद में बारिश शुरू हो गई थी। परिवारीजन उस समय सो रहे थे। लगातार बारिश होने की वजह से नाला उफान पर आ गया और नाले का पानी महिला के घर में प्रवेश कर गया। कुछ देर बाद मकान की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी और उसके बाद पूरा मकान धराशाही हो गया।
यह भी पढ़ें—

District Hospital Firozabad शिवपाल यादव बोले इसके लिए विधानसभा में धरने पर बैठ जाऊंगा, देखें वीडियो

मलबे के नीचे दब गए मां बेटे
मकान गिरने से मलबे के नीचे मां और बेटे उसके नीचे दब गए। धमाके जैसी आवाज सुनकर आस—पास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोगों की मदद से बाहर निकाला और सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। गली मोहल्ले जलमग्न हो गए थे।
यह भी पढ़ें—

VIDEO: सड़क दुर्घटना में ननिहाल आए बालक समेत बाइक सवार दो की मौत, एक घायल

पूरा शहर हुआ पानी—पानी
रात्रि हुई बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया। गली, मुहल्लों में निकलने तक को जगह नहीं मिली। चन्द्रवाड़ पुल के नीचे हालात और खराब हो गए। वहां हाथी डूबा पानी भरा हुआ था। जिसमें डूबने से किसी की भी जान जा सकती है। बारिश केवल फिरोजाबाद शहर के आस—पास ही देखने को मिली जबकि इसी जिले की टूंडला और अन्य तहसीलों में एक बूंद पानी जमीन पर नहीं गिरा।

Home / Firozabad / बारिश बनी आफत: रात में सोते समय ढहा मकान, दो बेटों के साथ मलबे में दब गई मां, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो