scriptविद्युत कनैक्शन काटना एक्सईएन को पड़ा भारी, अब प्रतिदिन वेतन से होगी दो हजार की कटौती | Electricity Department XEN Two thousand will be deducted daily | Patrika News

विद्युत कनैक्शन काटना एक्सईएन को पड़ा भारी, अब प्रतिदिन वेतन से होगी दो हजार की कटौती

locationफिरोजाबादPublished: Feb 12, 2020 03:09:16 pm

Submitted by:

arun rawat

— विद्युत उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम के आदेश के बावजूद भी एक्सईएन ने कटवा दी थी बिजली

Electric department

Electric department

फिरोजाबाद। उपभोक्ता का कनैक्शन काटना विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को भारी पड़ गया। विद्युत उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम ने एक्सईएन के वेतन से प्रतिदिन दो हजार की कटौती करने के निर्देश दिए हैं। जब तक उपभोक्ता का कनैक्शन नहीं जोड़ा जाएगा तब तक यह कटौती होती रहेगी। इस आदेश की कॉपी प्रबंध निदेशक विद्युत को भेजी गई है।
यह था पूरा मामला
फिरोजाबाद के मशरूरगंज निवासी शारिक खान के पास कॉमर्शियल कनैक्शन है। वह फ्लोर मिल चलाते हैं। उपभोक्ता ने सितंबर माह तक अपना पूरा बिल जमा कर दिया था। इसके बाद भी विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ता को तीन लाख 65 हजार का बिल भेज दिया गया। लाखों का बिल देखकर उपभोक्ता परेशान हो गए। उन्होंने विद्युत उपभोक्ता फोरम की शरण ली।
पांच दिसंबर 2019 को हुई सुनवाई
इस मामले को लेकर फोरम में पांच दिसंबर 2019 में सुनवाई हुई। इसे लेकर यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए गए। इसके बाद भी सात फरवरी 2020 को एक्सईएन एके पांडेय ने उपभोक्ता का कनैक्शन कटवा दिया। उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष एवं न्यायिक सदस्य विजेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता एवं सदस्य नसीर अहमद द्वारा इस मामले में सुनवाई की गई। उन्होंने आदेश दिए कि विद्युत सप्लाई सुचारू न होने तक एक्सईएन के वेतन से प्रतिदिन दो हजार की कटौती कर उपभोक्ता को दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो