ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराने से किया इंकार, अधिकारी भी लौटे वापस
फिरोजाबादPublished: May 27, 2021 11:33:02 am
— फिरोजाबाद के महावीर नगर का मामला, एसडीएम पहुंचे थे परिजनों को मनाने।


परिजनों को समझाने की कोशिश करते एसडीएम सदर राजेश कुमार वर्मा
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला को उसके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करने से इंकार कर दिया। एसडीएम समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया। उनका कहना था कि पहले अस्पताल में ब्लैक फंगस की इंजेक्शन दिखाओ है अथवा नहीं।