scriptब्लैक फंगस से पीड़ित महिला को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराने से किया इंकार, अधिकारी भी लौटे वापस | Family member not hospitalize female patient black fungus in Firozabad | Patrika News

ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराने से किया इंकार, अधिकारी भी लौटे वापस

locationफिरोजाबादPublished: May 27, 2021 11:33:02 am

Submitted by:

arun rawat

— फिरोजाबाद के महावीर नगर का मामला, एसडीएम पहुंचे थे परिजनों को मनाने।

black fungus

परिजनों को समझाने की कोशिश करते एसडीएम सदर राजेश कुमार वर्मा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला को उसके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करने से इंकार कर दिया। एसडीएम समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया। उनका कहना था कि पहले अस्पताल में ब्लैक फंगस की इंजेक्शन दिखाओ है अथवा नहीं।
यह भी पढ़ें—

गर्भवती महिला को छोड़कर फरार हो गया ठेकेदार, तीन साल से रख रहा था अपने साथ

नौ दिन पहले हुई थी जांच
महावीर नगर गली नंबर दो निवासी एक महिला की तबियत खराब होने पर परिजन उसे 19 मई को जयपुर ले गए थे। जहां जांच में महिला को ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई थी। परिजन महिला को जयपुर से फिरोजाबाद ले आए थे। यहां वह महिला को लेकर जिला अस्पताल गए जहां से वह आगरा ले गए और बाद में उसे घर ले आए। परिजनों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज के नाम पर केवल पेरासिटामोल और जिंक की टेबलेट घर भेज दी गईं। ब्लैक फंगस की दवा न चलने के कारण महिला की तबियत खराब हो गई। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एंबुलेंस भेजी लेकिन परिजनों ने इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें—

लोगों की सूझ बूझ से गिरा कोरोना का ग्राफ, 10 दिन में 18 की मौत


अधिकारियों की भी नहीं सुनी
मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर राजेश कुमार वर्मा और एसीएमओ डॉक्टर बीपी सिंह मौके पर पहुंचे। जहां परिजनों को समझाते हुए महिला को अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही लेकिन परिजनों का कहना था कि उन्हें अस्पताल पर भरोसा नहीं है। पहले अस्पताल में इस बीमारी का इंजेक्शन दिखाओ उसके बाद ही वह मरीज को अस्पताल में भर्ती करेंगे। अस्पताल में लापरवाही के चलते पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है। काफी कोशिशों के बाद भी जब परिजन तैयार नहीं हुए तो अधिकारी वापस लौट गए। इस मामले में एसीएमओ का कहना है कि एंबुलेंस महिला को लेने गई थी लेकिन उनके परिवारी जनों ने भेजने से इंकार कर दिया। काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। अब अस्पताल से ही दवाएं मरीज के घर भेजी जाएंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो