scriptसब्जी बेचने आए किसानों को जब मंडी में नहीं मिला लागत मूल्य तब हुआ कुछ ऐसा कि सड़कों का बदल गया नजारा, पढ़िए क्या है पूरी खबर | Farmers threw vegetables on road, not sufficient payment in firozabad | Patrika News

सब्जी बेचने आए किसानों को जब मंडी में नहीं मिला लागत मूल्य तब हुआ कुछ ऐसा कि सड़कों का बदल गया नजारा, पढ़िए क्या है पूरी खबर

locationफिरोजाबादPublished: Aug 21, 2021 12:17:33 pm

Submitted by:

arun rawat

— फिरोजाबाद के टूंडला मंडी में किसानों ने लागत मूल्य न मिलने से नाराज होकर की नारेबाजी, आढ़तियों पर लगाया मनमानी का आरोप।

Vegetable

सड़क पर सब्जी फेंकने के बाद सिर पकड़कर बैठा किसान

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। कुछ दिन पहले तक जहां सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे। वहीं, आज मंडी में दाम ठीक न मिलने पर किसानों ने मंडी में बेचने लाई गई सब्जियों को सड़कों पर फेंक दिया। किसानों का आरोप है कि आढ़तियों उनसे काफी कम दाम पर सब्जी खरीद रहे हैं जबकि बाजार में काफी महंगे दामों पर उसी सब्जी को बेचा जा रहा है।
यह भी पढ़ें—

अखिलेश यादव के 400 सीट जीतने वाले बयान पर बोले ऊर्जा मंत्री, ‘दिल बहलाने के लिए ख्याल अच्छा है’

एक रुपए किलो लौकी
प्रतिदिन मंडी समिति में सब्जी बेचकर परिवार का पालन पोषण करने वाले किसान शनिवार को उत्तेजित हो उठे। आढ़तियों द्वारा सब्जियों को काफी कम कीमत पर खरीदे जाने के बाद सब्जी लेकर पहुंचे किसानों ने सब्जी बेचने से इंकार कर दिया और लाई गई सब्जियों को सड़कों पर फेंककर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों ने बताया कि आढ़तियों द्वारा किसानों से भिंडी, बैंगन, लौकी, तोरई, रमास 2 से 5 रुपए प्रति किलो खरीदे जा रहे हैं जबकि बाजार में उन्हें 30 से 50 रुपए किलो तक में बेचा जा रहा है। आढ़तिया जान बूझकर किसानों की सब्जी को कम रेट पर खरीद रहे हैं।
यह भी पढ़ें—

रक्षाबंधन 2021: विश्व निर्माण में इन पांच रक्षा सूत्रों का है विशेष महत्व, यहां पढ़िए रक्षा सूत्रों की विस्तृत जानकारी

मंडी तक लाने ले जाने का भाड़ा है अधिक
किसानों ने बताया कि गांव से मंडी तक सब्जी लाने का भाड़ा तक नहीं निकल पा रहा है। बाजार में सब्जी कम कीमत पर बिक रही होती तो समझ में आता है लेकिन बाजार में सब्जी की कीमतें काफी अधिक हैं जबकि किसानों से काफी कम कीमतों पर सब्जी खरीदी जा रही है। किसानों ने उच्चाधिकारियों से हस्तक्षेप कर सब्जी के सही दाम दिलवाए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें—

फिरोजाबाद में कानूनगो का दिनदहाड़े अपहरण, बेटे को फोन कर की 10 लाख की डिमांड


इस रेट मिल रही बाजार में सब्जी
किसानों ने बताया कि मंडी समिति में किसानों से एक से लेकर पांच रुपए प्रति किलो में अधिकतर सब्जियों को खरीदा जा रहा है जबकि बाजार में उन्हीं सब्जियों को 20 से 50 रुपए प्रतिकिलो में बेचा जा रहा है। किसानों को लागत लगाने के बाद भी नुकसान हो रहा है जबकि बाजार में सब्जी बेचने वाले कई गुना मुनाफा कमा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो