फिरोजाबाद

VIDEO: सिलेंडर में आग लगने पर घबराएं नहीं, बाल्टी उठाएं और आग बुझाएं

— फायर ब्रिगेड द्वारा टूंडला नगर के टाइनी टोट्स स्कूल में छात्र—छात्राओं को किया गया जागरूक।

फिरोजाबादJan 21, 2020 / 03:22 pm

arun rawat

Tiny Tots

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के टूंडला नगर में फायर ब्रिगेड द्वारा आग लगने पर तत्काल उस पर काबू पाने को लेकर छात्र—छात्राओं को जागरूक किया गया। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने आग से बचाव के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्हें बताया कि वह भी घर पर अपनी मां और बहन को इसके प्रति जागरूक करें। आग से बचाव के लिए जानकारी होना आवश्यक है।
टाइनी टोट्स स्कूल में किया जागरूक
फायर ब्रिगेड टूंडला के इंचार्ज सुरेशचन्द्र ने बसई रोड स्थित टाइनी टोट्स स्कूल में बच्चों को आग से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि आग लगने पर तत्काल फायर ब्रिगेड को 101 नंबर पर कॉल करें। गाड़ी तत्काल मौके पर पहुंचेगी और आग पर काबू पाएगी। सिलेंडर में आग लगने पर घबराएं नहीं। प्लास्टिक की बाल्टी लेकर सिलेंडर के मुंह को बंद कर दें जिससे आॅक्सीजन नहीं पहुंचेगी और आग बुझ जाएगी।
अग्निशमन यंत्र का करें प्रयोग
उन्होंने बताया कि आग लगने पर सर्वजनिक स्थानों पर लगे हुए अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कर भी आग पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने इसे चलाए जाने के बारे में भी जानकारी दी। छात्राओं ने भी सिलेंडर में लगी आग को बुझाकर प्रक्टिकल किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक संयोग पाराशर, प्रिया पाराशर, शैलेन्द्र कुमार, सोमप्रकाश, पुनीत कुमार, गीतेन्द्र सिंह, जयप्रकाश समेत विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।

Home / Firozabad / VIDEO: सिलेंडर में आग लगने पर घबराएं नहीं, बाल्टी उठाएं और आग बुझाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.