scriptगुजरात में रहकर इंजीनियरिंग कर रही थी फिरोजाबाद के उद्योगपति की बेटी, देखने गई थी नर्मदा डैम, पैर फिसला और फिर… | Firozabad industrialist's daughter dies due to falling in Narmada Dam | Patrika News
फिरोजाबाद

गुजरात में रहकर इंजीनियरिंग कर रही थी फिरोजाबाद के उद्योगपति की बेटी, देखने गई थी नर्मदा डैम, पैर फिसला और फिर…

— अहमदाबाद स्थित नर्मदा इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग कर रही थी छात्रा, अपनी सहेलियों के साथ पहुंची थी डेम देखने।

फिरोजाबादApr 15, 2019 / 06:15 pm

अमित शर्मा

Student

Student

फिरोजाबाद। गुजरात में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही फिरोजाबाद के उद्योगपति की बेटी की नर्मदा डैम में पैर फिसलने की वजह से मौत हो गई। वह सहेलियों के साथ डैम देखने के लिए गई थी। तभी यह हादसा हो गया। घटना की सूचना जैसे ही परिवार को मिली। परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव लेने के लिए गुजरात को रवाना हो गए हैं।
शहर के प्रमुख उद्योगपति हैं
शहर के उद्योगपति राहुल जैन (सिटीजन ग्लास) की पुत्री श्रुति जैन अहमदाबाद स्थित नर्मदा इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग कर रही थी। बताया जाता है कि वह अपनी सहेलियों के साथ अहमदाबाद स्थित नर्मदा डैम देखने के लिए गई थी। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह डैम में चली गई। जिससे उसकी मौत हो गई। सोमवार दोपहर को उसका शव डैम से बाहर निकाला जा सका।
शव लेने रवाना हुए परिजन
घटना की जानकारी जैसे ही छात्रा के परिजनों को हुई, परिवार में कोहराम मच गया। बेटी का शव लेने के लिए परिवारीजन अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। मंगलवार को परिवारीजन शव लेकर फिरोजाबाद आएंगे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Firozabad / गुजरात में रहकर इंजीनियरिंग कर रही थी फिरोजाबाद के उद्योगपति की बेटी, देखने गई थी नर्मदा डैम, पैर फिसला और फिर…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो