scriptSmart City Firozabad: योगी सरकार के पिटारे से निकली फिरोजाबाद के लिए सौगात, सुनकर ताली बजाने लगे लोग | Firozabad make a Smart City Announce in Yogi Government Budget 2019 | Patrika News
फिरोजाबाद

Smart City Firozabad: योगी सरकार के पिटारे से निकली फिरोजाबाद के लिए सौगात, सुनकर ताली बजाने लगे लोग

— योगी सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने पेश किया अनुपूरक बजट, स्मार्ट सिटी की घोषणा पर खुशी से उछल पड़े लोग।

फिरोजाबादJul 23, 2019 / 05:41 pm

arun rawat

budget

budget

फिरोजाबाद। योगी सरकार के बजट में फिरोजाबाद का भी नाम शामिल रहा। आने वाले समय में सुहागनगरी स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होगा। इसे लेकर मंगलवार को योगी सरकार के बजट में घोषणा की गई है। योगी सरकार के इस बजट को लेकर फिरोजाबादवासियों में खुशी की लहर है। योगी सरकार ने इसके लिए 175 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है।
यह भी पढ़ें—

योगी सरकार के Budget से Suhag Nagari को भी हैं काफी उम्मीदें, कांच की चमक बढ़ाने को कर सकती है बड़ा ऐलान

यह मिला तोहफा
फिरोजाबाद के लिए योगी सरकार ने स्मार्ट सिटी का तोहफा दिया है। वहीं मेडिकल कॉलेज के लिए पांच करोड़ की अलग से व्यवस्था की है। फिरोजाबाद को यह सौगात मिलने के बाद लोगों में खुशी की लहर है। व्यापारी मुकेश कौशिक कहते हैं कि योगी सरकार का बजट काफिले तारीफ रहा है। उनके बजट में फिरोजाबाद के लिए स्मार्ट सिटी का तोहफा प्रशंसनीय है। स्मार्ट सिटी की घोषणा होने के बाद अब आस—पास के कस्बों में भी विकास हो सकेगा।
यह भी पढ़ें—

Two Child Death in Firozabad: दूषित पानी पीने से भाई—बहन की मौत पर मच गया कोहराम, देखें वीडियो

लंबे समय बाद मिला तोहफा
युवा समाजसेवी सौरभ उपाध्याय कहते हैं कि लंबे समय बाद फिरोजाबाद को स्मार्ट सिटी के रूप में तोहफा मिला है। आगरा और अलीगढ़ के बाद अब फिरोजाबाद का नंबर आ सका है। स्मार्ट सिटी के लिए 175 करोड़ देने की घोषणा प्रशंसनीय है। एसए ब्लड डोनेटर क्लब के अध्यक्ष अमित गुप्ता कहते हैं कि सरकार का अनुपूरक बजट प्रशंसा के योग्य है। इस बार बजट सुनकर लोगों ने काफी लंबे समय बाद तालियां बजाई हैं।
यह भी पढ़ें—

Firozabad Police: पुत्र वियोग में लाचार और बेबस मां खा रही दर—दर की ठोकरें, तीन माह बाद भी Yogi Ki Police नहीं दर्ज कर रही गुमशुदगी, देखें वीडियो

मेडिकल कॉलेज निर्माण होगा पूरा
फिरोजाबाद में वैसे तो मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव पिछली सरकार में ही पास हो गया था लेकिन निर्माण कार्य भाजपा सरकार में शुरू हुआ। बजट के अभाव में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य तेजी से नहीं चल पा रहा था लेकिन अब धन अभाव आड़े नहीं आएगा। रोहित तिवारी कहते हैं कि योगी सरकार ने मेडिकल कॉलेज के लिए अलग से पांच करोड़ की व्यवस्था की है। यह सभी के लिए अच्छी खबर है।

Home / Firozabad / Smart City Firozabad: योगी सरकार के पिटारे से निकली फिरोजाबाद के लिए सौगात, सुनकर ताली बजाने लगे लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो