scriptVIDEO: अयोध्या मामले को लेकर सतर्क हुई पुलिस, गांव—गांव जाकर किया जा यह काम | Firozabad police making people aware in Ayodhya case | Patrika News

VIDEO: अयोध्या मामले को लेकर सतर्क हुई पुलिस, गांव—गांव जाकर किया जा यह काम

locationफिरोजाबादPublished: Nov 06, 2019 10:46:08 am

Submitted by:

arun rawat

— अयोध्या सुनवाई को लेकर गांव—गांव मुचलके भरवा रही पुलिस, लोगों से की जा रही शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील।— शांति व्यवस्था को लेकर आईजी और कमिश्नर आगरा भी कर चुके हैं फिरोजाबाद में बैठक।

Police Verification

Police Verification

फिरोजाबाद। अयोध्या राम मंदिर को लेकर आने वाले निर्णय को लेकर फिरोजाबाद में पुलिस काफी सतर्क हो गई है। गांव—गांव जाकर पुलिस समुदाय विशेष के लोगों से मुचलके भरवा रही है। लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने और भाई चारा अपनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। शहर की शांति व्यवस्था को लेकर आईजी और कमिश्नर भी फिरोजाबाद में अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें—

VIDEO: फ्री में छड़ी पाने को ‘दिव्यांग’ बन गए युवा, फिर इस तरह हुआ खुलासा

भरवाए जा रहे मुचलके
नगला सिंघी पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर समुदाय विशेष के लोगों से मुचलके भरवा रही है। पुलिस का कहना है कि लोगों से हस्ताक्षर कराने के पीछे उद्देश्य यह है कि वह भी चाहते हैं कि देश में भाईचारा और शांति व्यवस्था बनी रहे। क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इन दिनों गांव, तिराहा, नगर व चौराहों पर केवल शांति व्यवस्था को लेकर ही बैठकें की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें—

बच्चे की मौत पर परिजनों ने बाल रोग विशेषज्ञ के क्लीनिक पर किया हंगामा, देखें वीडियो

कमिश्नर और आईजी ने की बैठक
फिरोजाबाद में शांति व्यवस्था की समीक्षा को लेकर आईजी ए सतीश गणेश और कमिश्नर अनिल कुमार ने जिले भर के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कोर्ट के निर्णय को लेकर किसी प्रकार का विरोधाभास नहीं होना चाहिए। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करें। इस कार्य में पुलिस ही नहीं बल्कि प्रशासनिक अधिकारी भी अपना योगदान देंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो