script

फिरोजाबाद में सीएमओ के बाद अब हटाए गए सीएमएस, छह बच्चों समेत सात की मौत

locationफिरोजाबादPublished: Sep 22, 2021 01:01:15 pm

Submitted by:

arun rawat

— जिले भर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, अनुपस्थित मिलने वाले डॉक्टरों का काटा गया वेतन।

Medical College Firozabad

जयपुर में गोलीबारी,जयपुर में गोलीबारी,मेडिकल कॉलेज में जुटी रही मरीजों की भीड़

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। शहर में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर लगातार अधिकारियों पर गाज गिर रही है। बावजूद इसके डेंगू के मामलों में कमी नहीं आ रही है। पहले सीएमओ को हटाया गया और अब सीएमएस को बदल दिया गया है। अब सात और की मौत हो गई। जिले भर में अब तक 189 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें—

दिल्ली से औरैया जा रही बस में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

प्रमुख सचिव नहीं थे संतुष्ट
डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर शासन काफी गंभीर है। 18 अगस्त में डेंगू से पहली मौत होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिले में आगमन हुआ। उसके बाद प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार जिले में आए और कई दिन तक यहां रूककर बीमारी का पता लगाया। इस दौरान उन्होंने सीएमएस हंसराज सिंह की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे। मुख्यमंत्री के आगमन के बाद जहां सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ को हटाया गया था और अब शासन ने सीएमएस हंसराज सिंह को हटाकर जिला अस्पताल में ही एसीएमओ बना दिया गया है जबकि एसीएमओ डॉ. एसएम गुप्ता को अब सीएमएस बनाया गया है। मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक 7 और की मौत हो गई। इनमें टूंडला, फिरोजाबाद, आगरा और दिल्ली के अस्पतालों में मौत हुई है।
इनकी हुई मौत
6 वर्षीय गोलू पुत्र मनोज निवासी हिमायूंपुर, 6 वर्षीय रायमा पुत्री शिराज निवासी 60 फुटा रोड विजय नगर कॉलोनी फिरोजाबाद, 32 वर्षीय रामवती पत्नी कुशलपाल सिंह निवासी लुखरिया नारखी, 11 वर्षीय शौर्य पुत्र धर्मेन्द्र कुमार निवासी हसनपुर रामगढ़, 7 वर्षीय अमरीन पुत्री पप्पू निवासी चिश्ती नगर, 5 वर्षीय समद पुत्र सिकंदर निवासी चिश्ती नगर, 13 वर्षीय अंजली पुत्री उदयपाल निवासी हिमायूंपुर की मौत हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो