scriptलूट करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के पांच बदमाशों को पुलिस ने इस तर ह दबोचा, देखें वीडियो | Five accused in robbery gang, two absconding | Patrika News

लूट करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के पांच बदमाशों को पुलिस ने इस तर ह दबोचा, देखें वीडियो

locationफिरोजाबादPublished: Dec 17, 2018 05:39:12 pm

Submitted by:

arun rawat

— क्राइम ब्रांच और जसराना पुलिस को मिली सफलता, पकड़े गए बदमाशों से अवैध असलाह और 99 हजार रुपए हुए बरामद।

Lootere

Lootere

फिरोजाबाद। क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। इनके पास से अवैध असलाह और लूट के 99 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। गिरोह के दो आरोपी भागने में सफल हो गए। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपित वृद्ध जनों को लूट का शिकार बनाते थे।
एसपी देहात ने दी जानकारी
जनपद फिरोजाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में घटित हुई लूट की घटनाओं को कारित करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये एसएसपी सचिन्द्र पटेल के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह के कुशल निर्देशन में गठित टीम के द्वारा 16 दिसम्बर 2018 को पांच अभियुक्त जबर सिंह, सीताराम, राजेश, ओंमकार उर्फ बैगन, शिवम को नाजायज तमंचे मय कारतूस 315 बोर व नाजायज चाकू व छुरी एवं हत्या में प्रयुक्त गडासा एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलों के साथ विभिन्न घटनाओं में लूटी गयी धनराशि 99000 रूपये भी बरामद की गई हैं।
अन्य जिलों में भी करते थे लूट
एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह ने बताया कि उपरोक्त गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण शातिर अपराधी हैं। जिनके द्वारा जनपद फिरोजाबाद के अलावा आसपास के जनपदों हाथरस, बदायूं, ओरैया, इटावा एटा व कासगंज में लूट की घटनाएं किया जाना स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना जसराना दिनेश कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, सर्विलांस सेल आरक्षी आशीष शुक्ला, मुकेश कुमार, अरूण कुमार, एसओजी आरक्षी रविंद्र कुमार, राहुल यादव, नदीम खान आदि शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो