scriptदूध कारोबारी का फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर नौ लाख फिरौती मांगने वाले पांच अपहरणकर्ता गिरफ्तार | Five kidnappers arrested by police in Firozabad | Patrika News

दूध कारोबारी का फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर नौ लाख फिरौती मांगने वाले पांच अपहरणकर्ता गिरफ्तार

locationफिरोजाबादPublished: Apr 15, 2021 04:42:57 pm

Submitted by:

arun rawat

— टूंडला पुलिस ने कुछ ही घंटों में अपहृत कारोबारी को छुड़ाया, अवैध असलाह और कार बरामद।

Kidnap

पुलिस हिरासत में पकड़े गए अपहरणकर्ता

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। फिल्मी स्टाइल में दूध कारोबारी का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। कुछ ही घंटों के अंदर ही पुलिस ने कारोबारी को बरामद कर लिया तो वहीं पांच अपहरणकर्ताओं को भी दबोच लिया। इनके पास से तमंचा और अपहरण में प्रयुक्त कार भी बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें—

लूटे गए बही खातों को वापस करने के एवज में रकम लेने आए तीन बदमाश गिरफ्तार

दुकान से उठाकर ले गए बदमाश
मंगलवार रात्रि थाना नारखी क्षेत्र के खेरिया कला निवासी 24 वर्षीय संतोष यादव पुत्र हाकिम सिंह टूंडला एटा रोड पर अपनी दूध की दुकान पर बैठे थे। तभी रात्रि करीब साढ़े 10 बजे दो कारों से आए बदमाशों ने तमंचा दिखाते हुए उनका अपहरण कर लिया और कार में डालकर ले गए। बाद में उनीक पत्नी मंजू देवी के मोबाइल पर नौ लाख फिरौती के लिए फोन आया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और एसएसपी अजय पांडे के निर्देशन में पुलिस टीम मामले के खुलासे में जुट गई।
पांच अपहरणकर्ता गिरफ्तार
सीओ देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दूध कारोबारी को बरामद करते हुए पांच अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम आशिष पोनियां पुत्र प्रदीप सिंह पोनियां निवासी लोहिया नगर वटकेश्वर थाना कमलानगर आगरा, सचिन सोलंकी पुत्र हाकिम सिह निवासी ग्राम चुल्हावली थाना टूण्डला, अंकित पुत्र यदुराज पौनियां निवासी ग्राम मदावली थाना टूण्डला, बवलू पुत्र निजाम उर्फ निजामुद्दीन निवासी मस्जिद वाली गली टूण्डली थाना टूण्डला और अवनीश पुत्र प्रेम सिंह निवासी रैपुरा थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद हैं जबकि फरार हुए इनके साथी अंकित शर्मा निवासी कालिन्द्री बिहार थाना एत्माउद्दौला, मुधिर बंसल निवासी बल्केश्वर और थान सिंह पुत्र किशोरीलाल निवासी चौगान थाना छलेसर जनपद आगरा की पुलिस तलाश कर रही है। इनके पास से दो तमंचा, 10 कारतूस, डंडा, रस्सी, मोबाइल और टाटा टिगोर व डस्टर कार बरामद हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो