फिरोजाबाद

जंगल में जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 7 बाइक हजारों की नगदी और तमंचा बरामद

— थाना नगला सिंघी पुलिस ने जंगल में चल रहे जुए के अड्डे पर की छापेमारी, छह जुआरी बाइक छोड़कर हुए फरार।

फिरोजाबादSep 11, 2021 / 11:54 am

arun rawat

पुलिस हिरासत में पकड़े गए जुआरी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। (Firozabad) यूपी के फिरोजाबाद में जुए का कारोबार बड़े स्तर पर हो रहा है। लोग अब सार्वजनिक स्थानों को छोड़कर जंगलों में हार जीज की बाजी लगा रहे हैं लेकिन पुलिस ने यहां भी उनका पीछा नहीं छोड़ा। पुलिस ने जुआ खेलने वाले 4 जुआरियों को पकड़ लिया। वहीं उनके करीब 6 साथी भागने में सफल हो गए। पकड़े गए जुआरियों के पास से बाइक, नगदी, ताश की गड्डी और तमंचा बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें—

फिरोजाबाद में नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर गिरी डेंगू के बढ़ते मरीजों की गाज, हटाए गए

जंगल में चल रही थी बाजी
पूरा मामला थाना नगला सिंघी (Nagla Singhi) क्षेत्र के अंतर्गत बीहड़ का है। थानाध्यक्ष नितिन कुमार त्यागी को लंबे समय से जंगल के बीहड़ में बड़े स्तर का जुआ होने की सूचना मिल रही थी। पुलिस फोर्स के साथ शुक्रवार देर शाम उन्होंने जंगल की घेराबंदी करते हुए छापेमारी कर दी। पुलिस को देखते ही जुआरियों (gamblers) में हड़कंप मच गया। वह मौके से भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चार जुआरियों को पकड़ लिया जबकि इनके छह साथी भागने में सफल हो गए।
यह भी पढ़ें—

देवदूत बनकर मरीजों की सेवा में जुटी कांग्रेस, निश्शुल्क भोजन और करा रही एंबुलेंस की व्यवस्था


हजारों की नगदी बरामद
तलाशी लेने पर जुआरियों के पास से 7 मोटरसाइकिल, 34 हजार की नगदी, ताश की गड्डी और एक तमंचा बरामद हुआ है। शनिवार को एसएसपी अशोक कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए जुआरियों ने अपने नाम धर्मवीर उर्फ बल्ली पुत्र जयेन्द्र यादव निवासी दारापुर थाना नगला सिंघी, जयप्रकाश पुत्र रंजीत सिंह उर्फ सिपाही निवासी बुढ़ाना थाना ताजगंज जिला आगरा, श्रीकृष्ण पुत्र भीकम सिंह निवासी अलीनगर कैंजरा थाना टूण्डला, पप्पू पुत्र अमर सिंह निवासी नगला आशा थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद हैं।

Home / Firozabad / जंगल में जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 7 बाइक हजारों की नगदी और तमंचा बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.