scriptमालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला | Freight train derailed in Firozabad | Patrika News

मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला

locationफिरोजाबादPublished: Jun 14, 2020 09:51:25 am

Submitted by:

arun rawat

— फिरोजाबाद के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन का मामला, बड़ा हादसा टला।

malgadi

malgadi

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे बेपटरी हो गए। इसके चलते दिल्ली—हावड़ा रेलमार्ग बाधित हो गया। राजधानी एक्सप्रेस समेत कई यात्री गाड़ियों को रोका गया। देर रात्रि यातायात सुचारू हो सका। बताया जाता है कि ओवर लोड होने के कारण यह हादसा हुआ। टूंडला स्टेशन से एआरटी टीम ने मालगाड़ी को पटरी पर लाने का कार्य किया।
देर शाम का मामला
शिकोहाबाद स्टेशन से डीएमटी मालगाड़ी शाम 4:35 पर टूंडला के लिए रवाना हुई। मालगाड़ी में गिट्टी भरी हुई थी। मात्र आठ मिनट बाद ही डीएमटी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। उधर, दिल्ली से लखनऊ के लिए गोमती एक्सप्रेस धड़धड़ाती हुई चली आ रही थी। गनीमत रही कि मालगाड़ी इंटरलॉकिंग होने के कारण सामने से आ रही गोमती एक्सप्रेस को रेड सिग्नल पर रोका गया था। अगर मालगाड़ी क्रॉस ओवर प्वाइंट को पार कर जाती और उसके बाद डिब्बे पटरी से उतरते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
रोकी गईं विभिन्न गाड़ियां
घटना के बाद शिकोहाबाद पहुंची गोमती एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर आदि ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गईं। टूंडला से पहुंचे रेल अधिकारियों ने राहत कार्य शुरू कर दिया। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली है। ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे हैं तथा मेनलाइन ब्लॉक हो गई है। राहत कार्य प्रारंभ चलता रहा। देर रात्रि लाइन को शुरू किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो