scriptबदला मौसम का मिजाज, हल्की बूंदा बांदी से बढ़ी ठिठुरन | Frigidity increases in drizzle in Firozabad | Patrika News

बदला मौसम का मिजाज, हल्की बूंदा बांदी से बढ़ी ठिठुरन

locationफिरोजाबादPublished: Dec 12, 2019 03:31:45 pm

Submitted by:

arun rawat

— मौसम का मिजाज अचानक बदल गया, फिरोजाबाद में दस बजे के बाद काली घटाओं ने सूरज के भी दर्शन नहीं करने दिए।

Sardi Photo

Sardi Photo

फिरोजाबाद। मौसम का मिजाज वैसे तो कई दिनों से बदला हुआ है लेकिन दिन में धूप निकल आने के कारण सर्दी का अहसास कम हो पाता था। गुरुवार को सुबह से ही आसमान में बादलों की काली घटाएं छाई रहीं। शीतल हवाओं ने तन को झकझोर कर रख दिया। दोपहर बाद हल्की बूंदा बांदी ने सर्दी में और इजाफा कर दिया। ठंड से बचाव के लिए लोग उपाय करते नजर आए।
यह भी पढ़ें—

एक महीने तक नहीं चलेगी तूफान एक्सप्रेस, यह है बड़ी वजह

नहीं सूर्यदेव के दर्शन
गुरुवार सुबह धूप का हल्का झोका नजर आया लेकिन दस बजे के बाद अचानक बादलों की काली घटाओं के बीच सूर्यदेव छिप गए। तन को ठिठुर देने वाली सर्दी का लोगों को अहसास होने लगा। अचानक बदले मौसम के मिजाज ने सर्दी का अहसास करा दिया। अभी तक हाथ टीशर्ट में दिखाई देने वाले लोग गर्म कपड़े पहने हुए नजर आए। बादलों की काली घटाएं छाई रहीं। हालांकि बारिश तेज नहीं हुई। श्दि कुछ देर तब बारिश हो गई तो सर्दी में इजाफा होना तय है। टूंडला में भी रुक—रुककर बारिश हो रही थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो