scriptइस शुभ घड़ी में करेंगे गणेश विसर्जन तो मिलेगा लाभ, विसर्जन करने से पूर्व पढ़ लें ये खबर | Ganesh immersion will be benefited as such | Patrika News

इस शुभ घड़ी में करेंगे गणेश विसर्जन तो मिलेगा लाभ, विसर्जन करने से पूर्व पढ़ लें ये खबर

locationफिरोजाबादPublished: Sep 23, 2018 10:17:40 am

— गणेश विसर्जन का आज अंतिम दिन, अनंत चतुर्दशी पर गणेश पूजन के बाद करें गणेश विसर्जन।

Ganesh

Ganesh

फिरोजाबाद। घर में पधारे गजानन के विदाई का समय आ गया है। भगवान गणेश के विसर्जन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी जो आज हम आपको देने जा रहे हैं। गणेश विसर्जन किस समय करना चाहिए और किस समय करने से लाभ की प्राप्ति होती है। आज हम आपको इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। आज अंनत चतुर्दशी पर मूर्ति विसर्जन पर हमें इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें—

VIDEO मैच शुरू होते ही इस जिले में सटोरिए हुए सक्रिय, पुलिस ने तीन लोगों को दबोचा

इस शुभ घड़ी में करें विसर्जन
आचार्य पंडित मुकेश त्रिपाठी बताते हैं कि रविवार भाद्रपद शुक्ल अन्नतचतुर्दशी को आज भगवान गणेश के विसर्जन हेतु अति शुभ मुहूर्त इस प्रकार है। सुबह 7 बजकर 57 मिनट से 10 बजकर 15 मिनट तक शुभ घड़ी है। उसके बाद दोपहर 12 बजकर 33 मिनट से लेकर दो बजकर 38 मिनट तक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कर सकते हैं। पौने तीने बजे से लेकर चार बजकर 21 मिनट तक विसर्जन किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें—

कट्टर हिंदूवादी इस बड़े नेता ने मोदी पर बोला हमला कहा, मोदी को राम मंदिर बनाने भेजा था, ट्रिपल तलाक पर आकर अटक गए, देखें वीडियो

राहु काल में न करें विसर्जन
शाम चार बजकर 30 मिनट से लेकर छह बजकर 12 मिनट तक राहु काल रहेगा। राहु काल में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं करना चाहिए। सूर्यास्त होने के बाद विसर्जन कदापि न करें। विसर्जन से पूर्व भगवान गणेश जी का विसर्जन पूरे श्रद्धा विश्वास के साथ करें। मिट्टी के छोटे से गणेश जी की प्रतिमा बनाकर उसे किसी बर्तन में गंगाजल डालकर भी विसर्जित किया जा सकता है। उस पानी को पेड़ पौधों में डाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें—

दस दिन में नहीं हुआ ये काम तो योगी सरकार की इन प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई तय, पढ़िए क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें—

गमगीन माहौल के बीच ताजिए किए सुपुर्द ए खाक, देखें वीडियो
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो