scriptइन छात्राओं ने इस तरह दिया बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ का संदेश कि हर आंख हो गई नम, देखें वीडियो | Girls' play through street play strikes on illiteracy | Patrika News
फिरोजाबाद

इन छात्राओं ने इस तरह दिया बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ का संदेश कि हर आंख हो गई नम, देखें वीडियो

— नुक्कड़ नाटक के जरिए छात्राओं ने किया अशिक्षा पर प्रहार, राम सिंह महाविद्यालय की एनएसएस इकाई का चल रहा था कार्यक्रम।

फिरोजाबादDec 29, 2018 / 05:24 pm

arun rawat

Ram Singh

Ram Singh

फिरोजाबाद। राम सिंह महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नगला मुरली में चल रहे सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हो गया। इस दौरान छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए अशिक्षा पर जोर दिया गया। अतिथियों द्वारा छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
Ram Singh
एनएसएस के उद्देश्य के बारे में बताया
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाॅ. रामवीर सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि काॅलेज चेयरमैन डाॅ. आरएस चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य सामाजिक सेवा और देशहित में कार्य करना होता है। एनएसएस में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को 15 अगस्त और 26 जनवरी को नई दिल्ली में होने वाली परेड में भाग लेने का मौका मिलेगा। इस परेड में 200 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाना है। इस बार आगरा विश्वविद्यालय से दो छात्राओं का चयन किया गया है। इनमें दोनों छात्राएं फीरोजाबाद से हैं।
Ram Singh
अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ें छात्राएं
काॅलेज चेयरमैन ने कहा कि शिक्षा के साथ ही छात्र-छात्राओं को अन्य क्षेत्रों में बढ़ने का मौका काॅलेज में दिया जाता है। प्राचार्य डाॅ. बीपी सिंह ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। काॅलेज प्रबंधक डीपी सिंह ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने दहेज हत्या, नारी सशक्तिकरण और शिक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। अतिथियों द्वारा छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर एचपी सिंह, राजप्रपताप सिंह, रवि शर्मा, शुभम सिंह, संदीप, सीपी सिंह, सुभाष कुमार आदि मौजूद रहे।
Ram Singh
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो