फिरोजाबाद

बच्चे की मौत के बाद झोलाछाप डॉक्टर ने बंदूक दिखाकर परिजनों को धमकाया, वीडियो वायरल होने के बाद मच गया हड़कंप, देखें वीडियो

— थाना एका क्षेत्र के गांव भगनेर का मामला, बच्चे को बुखार आने पर डॉक्टर ने लगा दिया था इंजेक्शन, उसके बाद बच्चे की हो गई थी मौत।

फिरोजाबादMay 15, 2019 / 09:37 am

arun rawat

bandook

फिरोजाबाद। झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक मासमू बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने जब चिकित्सक के यहां हंगामा किया तो डॉक्टर ने बंदूक दिखाकर उन्हें धमकाने का प्रयास किया। आचार संहिता के दौरान बंदूक ताने जाने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने वीडियो देखने के बाद चिकित्सक के यहां छापेमारी कर बंदूक को बरामद कर लिया जबकि आरोपी अभी फरार है। डॉक्टर के पास से बंदूक रखे जाने को लेकर किसी प्रकार के दस्तावेज उपलब्ध नहीं हुए हैं।
 

 

12 मई का है मामला
12 मई को मोहम्मद नुरू निवासी भगनेर थाना एका के डेढ़ वर्षीय बच्चे सुभान को बुखार आ गया था। गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर रमेशचन्द्र ने बच्चे को इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने चिकित्सक के घर पर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होते देख डॉक्टर ने परिजनों को धमकाने के लिए कमरे में रखी बंदूक निकाल ली और परिजनों पर तान दी।
पुलिस ने बरामद की बंदूक
इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान ले लिया। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि डॉक्टर के घर पर पुलिस ने दबिश दी। उसके घर से बंदूक बरामद कर ली गई है। उसके पास से बंदूक का लाइसेंस नहीं मिला है। असलाह काफी पुराना है। आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया था। उसकी तलाश की जा रही है।

Home / Firozabad / बच्चे की मौत के बाद झोलाछाप डॉक्टर ने बंदूक दिखाकर परिजनों को धमकाया, वीडियो वायरल होने के बाद मच गया हड़कंप, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.