फिरोजाबाद

सड़क हादसे में घायल हो गया कांवरिया, चालक का हुआ कुछ ऐसा हाल

जसराना थाना क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा, हादसे में बुरी तरह फंस गया था चालक

फिरोजाबादAug 07, 2018 / 06:39 pm

अमित शर्मा

Hadsa

फिरोजाबाद। नगर पंचायत की लापरवाही के चलते गंभीर सड़क हादसा हो गया। जायलो और ट्रक की टक्कर में कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि जायलो का चालक बुरी तरह फंस गया। हादसे में घायल चालक को बमुश्किल बाहर निकाला गया। उसे सीएचसी पर भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें-

वीडियो: बम—बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय, पूजा अर्चना को इस तरह लगी रही भीड़

सोरों जा रहे थे कांवरिए
मुरैना के अंबा पोरसा से कांवर लेने सोरों जा रहे कांवडियों की कार कस्बा के नदी के पुल के साथ हादसे का शिकार हो गई। हादसे में चालक सहित दो लोग घायल हो गए जबकि पांच लोगों को सही निकाल लिया गया। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उन्हें जिला अस्पताल को रैफर कर दिया। मुरैना अंबा पोरसा निवासी आकाश पुत्र मायाराम अपने अन्य पांच अन्य साथियों के साथ जायलो कार संख्या एमपी 06 बीए 1101से कांवर लेने सोरों जा रहे थे। नदी के पुल के पास नगर पंचायत जसराना द्वारा खोदे गड्डे को बचाने के चक्कर में जायलो सामने से आ रहे ट्रक संख्या एचआर 55 टी 9470 से भिड़ गई।
भीषण था हादसा
टक्कर इतनी भीषण थी कि जायलो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने जायलो में फंसे लोगों को निकालने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद चालक विजय कुमार पुत्र टूंडा को बाहर निकाला। जसराना के नदी के पुल के पास बीच सड़क पर नगर पंचायत जसराना द्वारा गड्ढा खोदा गया है। गड्ढा खोदने से आवागमन में काफी असुविधा हो रही है। आए दिन लोग वाहनों एवं गड्ढ़े को बचाने के चक्कर में हादसे का शिकार हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें-

काले सूट में ये आईएएस अधिकारी औचक निरीक्षण करने पहुंची तो मच गई खलबली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.