scriptपैसों की हवस में मर रहा है अमीर, शुक्र ए रब है गरीब जिंदा है..कवि सम्मेलन में गुदगुदाए श्रोता | Kavi Sammelan orgnise in tundla firozabad | Patrika News

पैसों की हवस में मर रहा है अमीर, शुक्र ए रब है गरीब जिंदा है..कवि सम्मेलन में गुदगुदाए श्रोता

locationफिरोजाबादPublished: Jan 07, 2020 01:14:04 pm

Submitted by:

arun rawat

– एसएसपी स्कूल में हुआ युवा कवि सम्मेलन का आयोजन, दूर दराज से आए कवियों ने काव्यपाठ कर गुदगुदाया।

Kavi sammelan

Kavi sammelan

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के टूंडला नगर के एसएसपी स्कूल में युवा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आए कवियों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। हास्य कवियों ने कविता के माध्यम से लोगों को लोट पोट कर दिया।
कवियों ने किए काव्य पाठ
कवि सम्मेलन का शुभारंभ भाजपा नगर अध्यक्ष रूपेश शुक्ला, जिला महामंत्री दीपक चौधरी और भाजयुमो जिलाध्यक्ष देवेश भारद्वाज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। आयोजक भाजयुमो नगर अध्यक्ष दिलीप गौड़ ने काव्य पाठ करते हुए पढ़ा ‘भर गया जख्म दर्द जिंदा है, पट गया मूल कर्ज जिंदा है और पैसों की हवस में मर रहा है अमीर, शुक्र ए रब है गरीब जिंदा है।‘ संचालन कर रहे कवि डाॅ. अरुण उपाध्याय ने पढ़ा, जो भी भाव हृदय में आए वो ही शब्दों में ढल जाए, सुर, लय, ताल मिले जब तीनों कविता गीत गजल बन जाए। कवि बनवारी लाल शर्मा, लटूरी लट्ठ, सुबोध शुलभ, गीता गीत, खामोश, अनिल उपाध्याय, धर्मेश रावत, अम्बरीश कुलश्रेष्ठ व दिलीप बघेल ने भी काव्य पाठ कर दर्शकों को लोट पोट कर दिया।
यह रहे मौजूद
मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में हनुमंत बघेल, रामबहादुर चक, भंवर सिंह, सुशील यादव, अजय शर्मा एडवोकेट के अलावा पवन चैधरी, मनीष ठाकुर, रजनीष पाराशर, नवीन गौतम, विशाल भारद्वाज, आदित्य प्रताप, देवेश प्रताप, मनमोहन शर्मा, धीरज पंडित, तनमय गुप्ता, ईशू ठाकुर, प्रतीक गुप्ता, नवीन चौधरी, लल्ला, रोहित झा आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो