scriptkerosene tanker overturned uncontrollably Firozabad Service Road | फ्लाई ओवर से नीचे सर्विस रोड पर पलटा मिट्टी के तेल से भरा टैंकर, चालक समेत दो घायल, चार घंटे तक रही दहशत | Patrika News

फ्लाई ओवर से नीचे सर्विस रोड पर पलटा मिट्टी के तेल से भरा टैंकर, चालक समेत दो घायल, चार घंटे तक रही दहशत

locationफिरोजाबादPublished: Nov 25, 2021 10:36:59 am

Submitted by:

arun rawat

-सर्विस रोड पर लगा रहा जाम पुलिस ने संभाली व्यवस्था, मथुरा रिफाइनरी से मिट्टी का तेल लेकर कानपुर जा रहा था टैंकर।

Tanker Overturn
केरोसिन भरकर ले जाती महिला
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। मथुरा रिफाइनरी से मिट्टी का तेल लेकर कानपुर जा रहा टैंकर गांव मोहम्मदाबाद के निकट फ्लाई ओवर से नीचे सर्विस रोड पर पलट गया। हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि कोई वाहन उसकी चपेट में नहीं आया। अन्यथा बड़ी घटना घटित होती।
यह भी पढ़ें—

खेत में पानी लगाने गए किसान की गोली मारकर हत्या

यह था मामला
दिल्ली निवासी इरफान अंसारी अपने साथी ईश मुहम्मद निवासी देवरिया के साथ टैंकर में मिट्टी का तेल लेकर मथुरा रिफाइनरी से कानपुर जा रहा था। रात्रि में गांव मोहम्मदाबाद के निकट टैंकर अनियंत्रित होकर फ्लाई ओवर से नीचे सर्विस रोड पर पलट गया। हादसे में टैंकर चालक व उसका साथी घायल हो गए। गनीमत रही कि इस दौरान सर्विस रोड से गुजर रहा कोई वाहन उसकी चपेट में नहीं आया। अन्यथा बड़ी घटना घटित होती। टैंकर के सर्विस रोड पर पलटने के कारण जाम लग गया। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस ने क्रेन मंगाकर टैंकर को सर्विस रोड से हटवाया। तब कहीं जाकर यातायात शुरु हो सका। इस दौरान दूसरे रास्तों से गुजारे गए। इंस्पेक्टर राजेश पांडेय का कहना है कि चालक व उसके साथी को चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार को भेजा गया है। टैंकर सर्विस रोड पर पलटने के कारण जाम लग गया था। टैंकर को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करा दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.