scriptमतदान होने से पहले ही फिरोजाबाद लोकसभा में 16 प्रत्याशी हो गए बाहर, जानिए क्या है पूरा मामला | Lok Sabha Chunav 2019 Nomination of 16 nominees canceled in Firozabad | Patrika News

मतदान होने से पहले ही फिरोजाबाद लोकसभा में 16 प्रत्याशी हो गए बाहर, जानिए क्या है पूरा मामला

locationफिरोजाबादPublished: Apr 05, 2019 06:57:27 pm

Submitted by:

arun rawat

— फिरोजाबाद लोकसभा में 22 प्रत्याशियों ने किए थे नामांकन, अब चुनाव मैदान में दो निर्दलीय समेत इतने प्रत्याशी रह गए हैं।

loksabha chunav

loksabha chunav

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद लोकसभा से सांसद बनने की चाहत रखने वालों की लंबी लिस्ट थी लेकिन आवेदनों की जांच में आधे से अधिक फेल हो गए और चुनाव होने से पहले ही बाहर हो गए। आवेदन अपूर्ण और त्रुटिपूर्ण मिलने पर रिटर्निंग अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आवेदनों को निरस्त कर दिया। शुक्रवार सुबह से ही मुख्यालय पर आवेदनों की जांच प्रक्रिया चल रही थी।
इन प्रत्याशियों ने किया था नामांकन
गठबंधन से अक्षय यादव
प्रसपा से शिवपाल सिंह यादव
भाजपा से डॉ. चन्द्रसेन जादौन
निर्दलीय चौधरी बशीर, राजवीर सिंह, गीतानंद महाराज, अनिल कुमार सिंह, प्रीती मिश्रा, रामप्रताप, राजवीर, मनोज कुमार गुप्ता, महेन्द्र सिंह, कुमारी नेहा, रनवीर सिंह,
संशोधन भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी से उपेन्द्र सिंह राजपूत
मनुवादी पार्टी से दीपक शर्मा
भारतीय लोक सेवा दल से अमित गर्ग
स्वतंत्र जनता पार्टी से बलवीर सिंह
भीम आर्मी पार्टी से होडिल सिंह राना
जन नायक पार्टी से निरंजन सिंह
राष्टीय शोषित समाज पार्टी से कृष्णपाल
बहुजन मजदूर पार्टी से रामवीर सिंह
ये हैं चुनाव मैदान में
गठबंधन प्रत्याशी अक्षय यादव, भाजपा प्रत्याशी डॉ. चन्द्रसेन जादौन, प्रसपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव, भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी उपेन्द्र सिंह, चौधरी बशीर और राजवीर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। कुल छह प्रत्याशी के बीच अब लोकसभा चुनाव का मुकाबला होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो