scriptLok sabha Election 2019 सपा के गढ़ में बम्पर वोटिंग के बाद कयासों का दौर | Lok sabha Election 2019 Third phase election voting percentage | Patrika News

Lok sabha Election 2019 सपा के गढ़ में बम्पर वोटिंग के बाद कयासों का दौर

locationफिरोजाबादPublished: Apr 23, 2019 01:28:38 pm

Submitted by:

suchita mishra

भारत निर्वाचन आय़ोग ने अपराह्न एक बजे तक मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है।

saharanpur

loksabha chunav

फिरोजाबाद। लोकसभा समान्य निर्वाचन 2019 के तीसरे चरण का मतदान बृज और रुलेहखंड की सात सीटो पर चल रहा है। भारत निर्वाचन आय़ोग ने अपराह्न एक बजे तक मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। समाजवादी पार्टी के गढ़ फिरोजबाद में बम्पर वोटिंग हो रही है। एक बजे तक 31.71 प्रतिशत मतदान हो चुका है, जो सात सीटों में सर्वाधिक है। सबसे कम मतदान सपा के दूसरे गढ़ मैनपुरी में है।
कयासों का दौर
फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी के अक्षय यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव आमने-सामने हैं। मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव प्रत्याशी हैं। सपा के गढ़ फिरोजाबाद में अधिक मतदान के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। सपा और भाजपा नेता दावा कर रहे हैं कि उनके पक्ष में मतदान चल रहा है। जनता ने किसे पसंद किया है, यह तो 23 मई को ही पता चलेगा। फिलहाल कयासों का दौर जारी है।
दोपहर एक बजे तक मतदान प्रतिशत
फिरोजाबाद 31.71 प्रतिशत
मैनपुरी 20.81 प्रतिशत
एटा 27.88 प्रतिशत
बदायूं 25.56 प्रतिशत
आंवला 24.28 प्रतिशत
बरेली 29.23 प्रतिशत
पीलीभीत 24.22 प्रतिशत

पूर्वाह्न 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
फिरोजाबाद 12.84 प्रतिशत
मैनपुरी 16.19 प्रतिशत
एटा 17.42 प्रतिशत
बदायूं 10.17 प्रतिशत
आंवला 10.70 प्रतिशत
बरेली 12.50 प्रतिशत
पीलीभीत 19.77 प्रतिशत
प्रातः नौ बजे तक मतदान प्रतिशत
फिरोजाबाद 9.36 प्रतिशत
मैनपुरी 11.03 प्रतिशत
एटा 10.5 प्रतिशत
बदायूं 7.87 प्रतिशत
आंवला 10.70 प्रतिशत
बरेली 10.72 प्रतिशत
पीलीभीत 10.68 प्रतिशत

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो