scriptलोकसभा चुनाव से पहले चोरों ने चुनाव प्रक्रिया में इस तरह व्यवधान डालने का किया प्रयास, देखें वीडियो | Loksabha chunav 2019 CCTV cameras steal from outside polling station | Patrika News

लोकसभा चुनाव से पहले चोरों ने चुनाव प्रक्रिया में इस तरह व्यवधान डालने का किया प्रयास, देखें वीडियो

locationफिरोजाबादPublished: Mar 16, 2019 11:41:08 am

Submitted by:

arun rawat

— मतदान बूथ के बाहर लगाए गए इस सामान को चुराकर ले गए चोर, ग्राम प्रधान और स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा।

cctv

cctv

फिरोजाबाद। लोकसभा चुनाव से पहले चोरों ने मतदान प्रक्रिया में व्यवधान पैदा करने का काम किया। चोर मतदान केन्द्र के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चुराकर ले गए। घटना की जानकारी उस समय हुई जब विद्यालय खोलकर शिक्षिका अंदर पहुंची। अंदर देखा तो सीसीटीवी गायब थे। मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
दो सीसीटीवी कैमरे चोरी
फिरोजाबाद जिले की टूंडला विधानसभा के अंतर्गत प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय भक्ति गढ़ी में दो दिन पहले ही चुनाव आयोग के निर्देश पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। प्राथमिकव पूर्व माध्यमिक विद्यालय एक ही कैंपस में संचालित हैं। इसलिए दोनों केन्द्रों परचार कैमरे लगवाए गए थे। चारों कैमरे परिसर की निगरानी के लिए लगाए गए थे।
दो हो गए चोरी
विद्यालय में तीन बूथ बनाए गए हैं। इनमें 32, 33 और 34 हैं। 32 और 32 बूथ के बाहर लगे दो सीसीटीवी कैमरे रात्रि के समय चोर चुराकर ले गए। सुबह जब प्रधानाध्यापिका अनीता विद्यालय पहुंची तो दो कैमरे नहीं थे जबकि बाकी दो लगे हुए थे। उन्होंने बताया कि कैमरे को कोई रात्रि के समय में चुराकर ले गया। संभवत: चोर दीवार फांदकर आए थे। जिसकी वजह से दो अन्य कैमरों में उनकी तस्वीर कैद नहीं हो सकी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो