फिरोजाबाद

एक बार फिर बेपटरी हो गई मालगाड़ी, यात्रियों को करना पड़ा परेशानियों का सामना, देखें वीडियो

– शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के निकट दिल्ली से मुगलसराय जा रही एमपी बाॅक्सन मालगाड़ी बेपटरी हो गई, इसकी वजह से डाउन लाइन बंद हो गई।

फिरोजाबादDec 14, 2018 / 12:03 pm

arun rawat

Malgadi

फिरोजाबाद। दिल्ली से मुगलसराय जा रही एमपी बाॅक्सन मालगाड़ी शिकोहाबाद स्टेशन के समीप डिरेल हो गई। मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। जानकारी होते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पीछे आ रहीं रेलगाड़ियों को वहीं रोक दिया गया।
सुबह हुआ हादसा
हादसा शिकोहाबाद स्टेशन के नजदीक करीब पांच बजकर 35 मिनट पर हुआ। दिल्ली से मुगलसराय जा रही एमपी बाॅक्सन मालगाड़ी शिकोहाबाद स्टेशन के निकट हुई दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे रेल अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। मागाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे। गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई भी यात्री ट्रेन आस-पास नहीं थी। हादसे के चलते डाउन लाइन बंद हो गई।
यहां रोक दी ट्रेन
हादसे के दौरान स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को हिरनगांव, पूर्वोत्तर एक्सप्रेस संपक्रक्रांति टूंडला पर खड़ा किया गया। जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस व इंटरसिटी को आगरा से वाया मुरैना निकाला गया। इनके अलावा दिल्ली-लखनऊ शताब्दी, राजधानी, जोधपुर हावड़ा, एक्सप्रेस, ट्रेनें प्रभावित रहीं। हादसे को लेकर ट्रेनों को दूसरे रूट से होकर गुजारा गया। मदद के लिए टूंडला से टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। समाचार लिखे जाने तक सहायता कार्य जारी था।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.