scriptगत्ता फैक्ट्री की आग बुझाने के लिए सात फायर ब्रिगेड को लगा छह घंटे का समय, आॅक्सीजन सिलिंडर फटा | Massive fire cardboard factory loss of lakhs in Firozabad | Patrika News

गत्ता फैक्ट्री की आग बुझाने के लिए सात फायर ब्रिगेड को लगा छह घंटे का समय, आॅक्सीजन सिलिंडर फटा

locationफिरोजाबादPublished: Jun 08, 2021 02:36:42 pm

Submitted by:

arun rawat

— भीषण आग में करीब हुआ 50 लाख का नुकसान, थाना दक्षिण क्षेत्र के ढोलपुरा रोड स्थित पेपर पैकर्स का मामला।

fire

fire

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक गत्ता फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग में करीब 50 लाख रुपए के नुकसान हुआ है। भीषण आग को बुझाने में सात फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को करीब छह घंटे का समय लग गया। आग में एक आॅक्सीजन सिलिंडर भी फट गया था।
यह भी पढ़ें—

आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ओवरटेक करते समय ट्रक से टकराई प्राइवेट बस, आधा दर्जन घायल

आग से मची अफरा—तफरी
पूरा मामला शहर के थाना दक्षिण क्षेत्र के ढोलपुरा रोड पर पेपर पैकर्स का है। अचल मित्तल की गत्ता फैक्ट्री में सोमवार रात में करीब तीन बजे अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग भीषण हो गई। लपटें उठती देख आस—पास केइलाके में अफरा-तफरी मच गई। जहां गत्ता फैक्ट्री है, वहीं कई इंडस्ट्रीज हैं जो गैस से चलती हैं। फैक्ट्री के चौकीदार ने जब आग की लपटें उठती देखीं तो उसने तत्काल मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचना कर दी।
यह भी पढ़ें—

मौत का अस्पताल: पांच मिनट की मॉकड्रिल में 22 लोगों की जिंदगी निकल गया मौत का सौदागर, कर दी थी आॅक्सीजन बंद, ऐसे खुला राज

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
आनन—फानन में फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। करीब छह घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। फैक्ट्री में आग लगने की वजह से वहां काम कर रहे मजदूरों में भी हड़कंप मच उ गया था। फैक्ट्री मालिक ने आग से करीब 50 लाख रुपए का नुकसान होना बताया है। सीएफओ जसवीर सिंह ने बताया कि आग लगने की वजह संभवतः शॉर्ट सर्किट हो सकती है। उन्होंने बताया कि आसपास कई फैक्ट्रियां हैं, जिससे बड़े हादसे का डर था लेकिन आग को फैलने से रोकने में सफल रहे। इस आग में गत्ते के रोल के अलावा कई मशीनें डैमेज हुई हैं। इसके अलावा फैक्ट्री में सीएनजी के कुछ सिलेंडर भी रखे थे, जिनमें से एक फट गया था। बाकी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो