scriptVIDEO: दस दिन से किशोर का सुराग नहीं लगा पा रही थी पुलिस, गुस्साए परिजनों ने उठाया ऐसा कदम कि पुलिस के फूल गए हाथ पैर | Missing teenager police does not get clue, family members hungama | Patrika News

VIDEO: दस दिन से किशोर का सुराग नहीं लगा पा रही थी पुलिस, गुस्साए परिजनों ने उठाया ऐसा कदम कि पुलिस के फूल गए हाथ पैर

locationफिरोजाबादPublished: Apr 11, 2019 05:13:50 pm

— फ़िरोज़ाबाद में दस दिन से किशोर का सुराग न मिलने पर परिवारीजनों ने ग्रामीणों के साथ किया थाने का घेराव।

Hungama

Hungama

फिरोजाबाद। परिवार के एक बेटे का दस दिन से कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। परिवारीजन तलाश करके थक गए थे। पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई इसके बाद भी पुलिस किशोर को नहीं खोज सकी। गुरुवार को परिवारीजनों के सब्र का बांध टूट गया। परिजन ग्रामीणों के साथ एकजुट होकर थाने पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। थाने पर हंगामा होता देख पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूल गए। आनन—फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझा बुझाकर परिजनों को शांत कराया।
जसराना थाना क्षेत्र का मामला
थाना जसराना के नसूपुर सजैंती निवासी किशोर करीब 15 वर्षीय अंजेश विगत एक अप्रैल से लापता है। पहले तो परिवारीजन उसकी तलाश अपने स्तर से करते रहे लेकिन जब उसकी जानकारी नहीं हुई तो परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दे दी। दस दिन बाद भी किशोर की जानकारी न होने पर परिवारीजन परेशान हो गए। गुरुवार को परिवारीजन एकजुट होकर ग्रामीणों के साथ थाने पहुंच गए।
थाने पर कर दिया हंगामा
परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। दस दिन बीत जाने के बाद भी उनके बच्चे का सुराग नहीं लग पा रहा है। पुलिस ने भी इस मामले में अभी तक किसी से पूछताछ नहीं की है। ऐसे में पलिस निष्क्रिय होकर कार्य कर रही है। पुलिस यदि गंभीरता दिखाती तो उनका बच्चा उनके पास होता। जिस व्यक्ति पर उन्होंने संदेह जताया था। अभी तक उससे भी पूछताछ नहीं की गई है। थाने पर हंगामे की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिवारीजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और किशोर की तलाश करने की भी बात कही। तब जाकर मामला शांत हो सका।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो