scriptइस मोदी भक्त की है अद्भुत कहानी, जब तक नहीं होगी मतगणना नहीं खाएगा रोटी, केवल पिएगा पानी, देखें वीडियो | Modi devotee start silence fast To make Narendra Modi PM in India | Patrika News
फिरोजाबाद

इस मोदी भक्त की है अद्भुत कहानी, जब तक नहीं होगी मतगणना नहीं खाएगा रोटी, केवल पिएगा पानी, देखें वीडियो

— फिरोजाबाद में एक युवक ने मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए शुरू कर दिया है मौन उपवास, योगी के मुख्यमंत्री बनने पर पांच किलो का घंटा चढ़ाने के लिए राजस्थान करौली गया था युवक।

फिरोजाबादMay 15, 2019 / 06:23 pm

arun rawat

Modi bhakt

Modi bhakt

फिरोजाबाद। नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनते हुए देखना इस युवक की हार्दिक तमन्ना है। मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मोदी भक्त युवक ने मौन उपवास शुरू कर दिया है। वह 23 अप्रैल से मौन उपवास पर है। मतदान होने की शाम से ही वह उपवास पर बैठ गया था। वह 23 मई तक मतगणना होने तक उपवास पर रहेगा। उपवास में रहकर वह अन्न का एक कण भी नहीं खाएगा। वह केवल पानी के सहारे जीवन यापन कर रहा है। ऐसे भक्त की कहानी सुनकर मोदी भी हैरान रह जाएंगे।
फिरोजाबाद का है युवक
थाना दक्षिण क्षेत्र हिमायूंपुर आशा आईटीआई वाली गली निवासी भोला कुमार पुत्र कैलाश चंद्र मौन उपवास पर बैठा हुआ है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि उसने जिद पकड़ ली है मोदी की जीत के बाद ही यह उपवास खोलेगा। मोदी अगर हारे तो देश गुलाम हो जायेगा। उसका इस तरह कई दिनों से मौन उपवास पर बैठना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जो भी यह सुन रहा है उससे मिलने के लिए पहुंच रहा है। जितना यह युवक कर रहा है उतना तो शायद मोदी के किसी परिवार और पार्टी के व्यक्ति ने भी किया होगा।
बिगड़ गई हालत
फिरोजाबाद में तीसरे चरण में मतदान हुआ था। मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही वह मौन उपवास पर बैठ गया था। भीषण गर्मी में भी वह कुछ नहीं खा रहा है। परिवारीजनों ने बताया कि वह जिद पकड़कर बैठा हुआ है। वह मोदी को प्रधानमंत्री बनने के बाद ही अपना मौन व्रत खोलेगा। युवक की मां शांति देवी ने बताया कि काफी समझाने के बाद भी उसकी कुछ समझ नहीं आ रहा बस एक ही जिद पकड़ गया है मोदी जीतेंगे तो उपवास खोलेगा। बताया गया कि पूर्व में भी योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर वह पांच किलो का घंटा चढ़ाने राजस्थान स्थित मां करौली देवी मंदिर पैदल गया था। अब देखना ये है क्या वाकई इसका मौन उपवास जारी रहेगा या फिर मतगणना से पूर्व ही खुल जायेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो