scriptवीडियो: स्कूलों में लगे उपकरणों को आंधी की तरह चुरा ले जाता था यह गैंग, इस तरह चढ़ा पुलिस के हत्थे | Police arrest five accused of gang robbery | Patrika News

वीडियो: स्कूलों में लगे उपकरणों को आंधी की तरह चुरा ले जाता था यह गैंग, इस तरह चढ़ा पुलिस के हत्थे

locationफिरोजाबादPublished: Feb 26, 2019 10:43:05 am

– पकड़े गए आरोपितों के पास से चोरी का सामान बरामद, लैपटाॅप, कंप्यूटर समेत अन्य सामान किए थे चोरी।

chori

chori

फिरोजाबाद। स्कूलों में चोरी करने वाले गिरोह के पांच आरोपितों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है। आरोपित बंद स्कूलों का ताला तोड़कर सामान चोरी कर ले जाते थे। इनके द्वारा सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में चोरी की घटनाओं का इकबाल किया गया है।
पचोखरा पुलिस को मिली सफलता
जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष पचोखरा नीरज मिश्रा देर शाम को एटा रोड पर चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि गढ़ी निर्भय की ठार के पास कुछ लोग चोरी के सामान को बेचने की योजना तैयार कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर आरोपित भागने लगे। पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ लिया।
तलाशी लेने में ये बरामद हुआ सामान
तलाशी लेने पर इनके पास से दो तमंचा, चार कारतूस, दो चाकू, दो कट्टा चावल, दो बोरी गेहूं, छह एलईडी, पांच बैटरी, दो इन्वर्टर, दो लैपटाॅप, तीन चार्जर, एक माॅनीटर, एक डिजिटल वीडियो रिकाॅर्डर, एक बायोमैट्रिक मशीन, एक यूपीएस, छह स्पीकर बरामद किए हैं।
ये हैं पकड़े गए आरोपी
पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में अपने नाम सत्यदेव जाटव उर्फ काटू पुत्र रामखिलाड़ी निवासी गढ़ी उम्मेद, अनिल कुमार उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र ख्यालीराम निवासी ठार पूटा थाना रामगढ़, सत्यप्रकाश निषाद पुत्र अविलाश सिंह निवासी अंदावा थाना बकेवर इटावा, राहुल पुत्र रामऔतार निवासी किला की बजरिया थाना कोतवाली मैनपुरी और कल्लू उर्फ रामऔतार पुत्र धर्मपाल निवासी जलेसर रोड भरत नगर थाना उत्तर फीरोजाबाद हैं। टीम में उपनिरीक्षक रूपनारायन गौतम, सुरेश चन्द्र शर्मा, ब्रहमदत्त शुक्ला, वीरेन्द्र सिंह, दिनेश शर्मा, लोकेश गौतम, प्रवीन कुमार, नीतेन्द्र कुमार, हिमांशु, यतेन्द्र, सुधीर और रवि कुमार शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो