फिरोजाबाद

वीडियो: पुलिस के हाथ लगा एक ऐसा गिरोह, जिसके बाद मोबाइल धारकों ने ली राहत की सांस

— थाना दक्षिण पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के पांच सदस्यों को दबोचा, इनके पास से चोरी के 21 मोबाइल किए गए बरामद।

फिरोजाबादOct 10, 2018 / 10:40 am

अमित शर्मा

Mobile Chor

फिरोजाबाद। सुहागनगरी मेें मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। आए दिन मोबाइल छिनैती और लूट की घटनाओं ने पुलिस को परेशान करके रख दिया था। थाना दक्षिण पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के पांच आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इनके पास से पुलिस को चोरी के 21 मोबाइल भी बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें—

वीडियोः राजस्थान करौली नहीं जा पा रहे हैं तो कोई बात नहीं, इस शहर में मां कैला देवी के दर्शन कर प्राप्त करिए पुण्य, लाभ

मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई
थाना दक्षिण के उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र पाल सिंह को सूचना मिली कि रेलवे रोड पर मोबाइल चोर गिरोह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा हुआ है। पुलिस ने सूचना मिलते ही उनकी घेराबंदी कर दी। रेलवे रोड से पांच युवक जैन मंदिर की ओर आते नजर आए। पुलिस ने उन्हें टोका तो वह भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया।
यह भी पढ़ें—

नवदुर्गा के बीच में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे शक्ति प्रदर्शन

तलाशी में मिले मोबाइल
एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी के 21 मोबाइल
और चार तमंचे कारतूस समेत बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों के नाम सोपाली पुत्र राजबहादुर निवासी नगला विष्णु थाना लाइनपार, महेश चन्द्र पुत्र चन्द्रपाल निवासी ओमनगर, विष्णु पुत्र अरविंद कुमार गुप्ता निवासी चिंतापूर्ण मंदिर के पास कश्यप बगीची, पंकज पुत्र किशन निवासी रामनगर और अर्जुन पुत्र बनवारी लाल निवासी पैमेश्वर गेट कन्हैया नगर थाना दक्षिण फिरोजाबाद हैं।
यह भी पढ़ें—

नवरात्रों में नौ दिन तक इन रंगों के वस्त्र पहनकर करें मां की आराधना, मनवांछित फल की पूरी होगी मनोकामना

यह भी पढ़ें—

नवरात्रों से पहले इस बुराई का त्याग करेगा प्रजापति समाज, जानिए क्या है पूरा मामला
यह भी पढ़ें—

नवरात्र से पहले इस जिले के लोग चाहते हैं लोकसभा चुनाव को लेकर इस प्रकार की हो घोषणा की विरोधियों के उड़ जाएं होश, पढ़िये क्या है पूरा माजरा
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.