scriptसुहागनगरी में सप्लाई की जा रही थी इस प्रांत की शराब, पुलिस ने पकड़ी | Police arrested one including Arunachal Pradesh English liquor | Patrika News
फिरोजाबाद

सुहागनगरी में सप्लाई की जा रही थी इस प्रांत की शराब, पुलिस ने पकड़ी

— सिरसागंज पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश की सात पेटी देशी शराब समेत एक आरोपी को पकड़ा, तीन फरार।

फिरोजाबादSep 14, 2018 / 10:16 am

अमित शर्मा

Wine

Wine

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में दूसरे प्रांत की शराब बड़े स्तर पर खपाई जा रही है। सिरसागंज पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश से फिरोजाबाद लाई जा रही देशी शराब की सात पेटियों समेत एक आरोपी को पकड़ा है जबकि उसके तीन साथी भागने में सफल हो गया। पुलिस ने शराब सप्लाई करने वाली एक गाड़ी को भी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें—

सपा पार्षदों ने भाजपा की मेयर के खिलाफ इसलिए खोल दिया मोर्चा, देखेें वीडियो

स्विफ्ट गाड़ी से हो रही थी सप्लाई
एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में जिले भर में अवैध शराब की सप्लाई को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एसपी देहात महेन्द्र सिंह ने बताया कि बीती रात्रि प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज दिनेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक अशेष कुमार, प्रेमनरायण मय पुलिस टीम के वाहनोें की चेकिंग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें—

हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह के तीन आरोपी दबोचे, लूट की दो कार भी हुई बरामद

नगला लेखराज से आगे पकड़ी कार
नगला लेखराज से नगला वीसा जाने वाले रोड़ पर एक स्विफ्ट कार को हाथ दिया तो वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि उसके तीन साथी भागने में सफल हो गए। पकड़े गए आरोपी का नाम अजीत कुमार पुत्र जगदीश कुमार निवासी नगला धर्म थाना सिरसागंज है। पकड़ी गई कार से सात पेटी शराब बरामद की गई है। पुलिस पकड़े गए आरोपी के अपराध की जानकारी कर रही है। फरार होने वाले आरोपियों में अजीत कुमार पुत्र रामहरी निवासी नगला लेखराज, अवनीश कुमार पुत्र रविलाल निवासी कुंजपुरा हवेली और हरिनाथ उर्फ लाला पुत्र राजपाल निवासी नगला लेखराज थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो