फिरोजाबाद

इंसानियत शर्मसार! गर्भवती महिला को 18 घंटे तक थाने में बिठाए रखा, शांति भंग में किया चालान

— थाना नारखी क्षेत्र के गांव परीक्षतपुर का मामला, दर्द से कराहती महिला का वीडियो आया सामने।

फिरोजाबादJun 22, 2021 / 06:03 pm

arun rawat

पुलिस के विरोध में प्रदर्शन करते ग्रामीण

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। जहां मारपीट के मामले में पुलिस ने एक आठ माह की गर्भवती महिला को न केवल आरोपी बनाया बल्कि 18 घंटे तक उसे हवालात में बंद रखने के साथ ही शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।
यह भी पढ़ें—

फिरोजाबाद में बढ़ा बुखार का खतरा, दो की मौत 50 से अधिक बीमार

परीक्षतपुर का है मामला
थाना नारखी क्षेत्र के गांव परीक्षतपुर निवासी हंस कुमारी आठ माह की गर्भवती है। चार दिन पहले हंस कुमारी के पक्ष की गांव के ही दूसरे पक्ष से झगड़ा हो गया था। परिजनों का आरोप है कि एक गाड़ी से चार पुलिसकर्मी महिला के घर पहुंचे। जहां उन्होंने महिला से अभद्रता करते हुए गर्भवती महिला समेत चार महिलाओं को 18 घंटे थाने में रखने के बाद उनका शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया। जमानत पर बाहर आई गर्भवती महिला जैसे ही घर पहुंची उसकी तबियत बिगड़ गई।
यह भी पढ़ें—

दो घंटे थाने पर किसान यूनियन के पदाधिकारियों का हंगामा, घेराव कर एसएसआई को हटाने की मांग


ग्रामीणों ने किया हंगामा
पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर दिया। पुलिस पर दबंगई और मनमानी के आरोप लगाए। परिजन आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पीड़िता की सास विद्या देवी ने बताया कि पुलिसकर्मी उनकी गर्भवती बहू को जबरन गाड़ी में ले गए और गालियां दीं। तबियत खराब होने पर उसका इलाज कराया गया है। इस मामले को लेकर सीओ टूंडला अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। महिलाओं को पत्थर फेंकने के मामले में पुलिस लेकर आई थी, उनमें गर्भवती भी थी। इसकी जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.