scriptफिरोजाबाद में चोरी के बाद कबाड़ी को बेच देते थे, कबाड़ी पार्ट्स में बेचता था सामान | Police exposed bike thief gang in Firozabad | Patrika News

फिरोजाबाद में चोरी के बाद कबाड़ी को बेच देते थे, कबाड़ी पार्ट्स में बेचता था सामान

locationफिरोजाबादPublished: Jul 29, 2021 06:51:44 pm

Submitted by:

arun rawat

— शिकोहाबाद और मक्खनपुर पुलिस ने अलग—अलग जगहों से पकड़े पांच बाइक चोर, चोरी की नौ बाइक और तमंचे बरामद।

Bike chor

पुलिस हिरासत में पकड़े गए बाइक चोर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने पांच बाइक चोरों से चोरी की 9 बाइक बरामद की हैं। इनके पास से तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं। शातिर चोरी की बाइकों को कबाड़िया को बेच देते थे और उसके बाद पल भर में बाइक पार्ट्स में बदल जाती थी।
यह भी पढ़ें—

नहर के पानी ने मचाई तबाही, 1700 बीघा धान की फसल नष्ट करने के बाद अब गांव की ओर बढ़ रहा पानी

एसपी ग्रामीण ने दी जानकारी
एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण ने बताया कि शिकोहाबाद के डाहिनी पुलिया आटेपुर जाने वाले रोड पर संत ब्रहृमानंद स्कूल के पास शिकोहाबाद पुलिस ने गुरुवार (आज) तीन लोगों को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। इनके पास से चोरी की आठ मोटरसाइकिल, दो तमंचे और छह कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को अपने नाम दुर्विजय पुत्र रामनाथ निवासी नेगवा थाना शमशाबाद आगरा, देवेन्द्र पुत्र प्रेमशंकर निवासी खेरिया सिकमी थाना सिरसागंज फिरोजाबाद और भूदेव पुत्र सवेराम निवासी टोडरपुर बोथरी सिरसागंज बताया है।
यह भी पढ़ें—

कहीं बिना रजिस्ट्रेशन तो कहीं बिना डॉक्टर चलते मिले अस्पताल, जांच में हुआ खुलासा

मक्खनपुर पुलिस ने पकड़े दो चोर
मक्खनपुर पुलिस ने पायनियर तिराहे से कासिम पुत्र फिरोज खां निवासी नई बस्ती बोझिया थाना शिकोहाबाद और
राजन कुमार पुत्र जयराम निवासी सैंदलाल थाना शिकोहाबाद को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, दो तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में बाइक चोरों ने बताया कि वह चोरी की बाइकों को मक्खनपुर कस्बा में कबाड़े की दुकान करने वाले बबलू उर्फ वीके को आठ से 10 हजार में बेच देते थे। उसके बाद कबाड़ी बाइक के पार्ट्स खोलकर दूसरी गाड़ियों में डालकर बेच देता था। पुलिस कबाड़ी की तलाश कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो