scriptयहां चुनाव में कोरोना का आना मना है, देखिए पोलिंग पार्टी रवाना होने से पहले किस तरह उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां | Polling party dispatches lead to social distancing in firozabad | Patrika News

यहां चुनाव में कोरोना का आना मना है, देखिए पोलिंग पार्टी रवाना होने से पहले किस तरह उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

locationफिरोजाबादPublished: Apr 25, 2021 01:34:31 pm

Submitted by:

arun rawat

– फिरोजाबाद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रवाना हो रहीं पोलिंग पार्टियां।

Polling Party

पोलिंग पार्टी रवानगी के दौरान उमड़ी भीड़

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

फिरोजाबाद। यहां चुनावों में कोरोना का आना मना है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि मंडी समितियों से रवाना हुईं पोलिंग पार्टियों के दौरान दिख रहे नजारे बयां कर रहे हैं। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। वहां किसी अधिकारी का ध्यान नहीं गया जबकि सड़कों और दुकानों पर बिना मास्क के नजर आने वाले व्यक्ति पर तत्काल कार्रवाई कर दी जाती है।
यह भी पढ़ें-

मतदान से पहले प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के बीच जमकर पथराव-फायरिंग, ऐसे लोग कैसे करेंगे जनता की सेवा

panchayat chunav
मंडी समितियों से रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के कल होने वाले मतदान के लिए आज रविवार को फिरोजाबाद जनपद के पांच मंडी स्थलों पर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। वहीं मतदान ड्यूटी लेने के दौरान सामाजिक दूरी का कहीं भी पालन होता नजर नहीं आ रहा है। इधर, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी इस ओर कोई ध्यान ना देने के कारण मतदान कार्मिक एक दूसरे से सटे नजर आ रहे हैं। भीड़ इतनी है कि यदि किसी को भी उसमें कोरोना हुआ तो वह अन्य लोगों तक फैल सकता है, जो कि काफी भयानक रूप भी ले सकता है। ऐसा ही कुछ नजारा टूंडला और शिकोहाबाद में मंडी समितियों में देखने को मिला। शिकोहाबाद मंडी समिति में बैठे एक व्यक्ति का कहना था कि वह कोरोना पाॅजीटिव है। इसके बाद भी उसकी ड्यूटी नहीं काटी जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो