scriptकैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में नव नियुक्त ब्लाक प्रमुखों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ, देखें वीडियो | presence ministers, block chiefs take oath confidentiality | Patrika News

कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में नव नियुक्त ब्लाक प्रमुखों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ, देखें वीडियो

locationफिरोजाबादPublished: Sep 21, 2018 05:29:22 pm

— टूंडला में भंवर सिंह और नारखी में महावीर बघेल ने ली ब्लाक प्रमुख पद की शपथ, ब्लाक कार्यालय में एसडीएम ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ।

Blok Pramukh

Blok Pramukh

फिरोजाबाद। शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय टूंडला में भंवर सिंह ठेकेदार और नारखी में महावीर सिंह बघेल ने ब्लाक प्रमुख पद की शपथ ली। कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में एसडीएम ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। नव नियुक्त ब्लाक प्रमुखों ने बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए जाने की बात कही।
यह भी पढ़ें—

पत्नी बनकर रह रहे किन्नर ने युवक को मारने के लिए दी इतनी बड़ी रकम सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश, देखें वीडियो

दोपहर 12 बजे हुई टूंडला में शपथ
दोपहर करीब 12 बजे खंड विकास कार्यालय में शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। एसडीएम रामसूरत पांडे ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि भाजपा जनहित में काम करने वाली पार्टी है। भाजपा सरकार में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। क्षेत्र के चहुमुंखी विकास के लिए प्रदेश और केन्द्र सरकार से धन की मांग कर विकास कार्य कराए जाएंगे। जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा ने कहा कि भाजपा के ब्लाक प्रमुख चुनकर क्षेत्र की जनता ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा ही उनकी समस्याओं का निदान करा सकती है।
यह भी पढ़ें—

इस डोले में कुछ तो था खास, इसलिए साथ चल रही थी सैकड़ों लोगों की भीड़

बिना भेदभाव के होंगे विकास कार्य
नव नियुक्त ब्लाक प्रमुख भंवर सिंह ने कहा कि बिना भेदभाव के क्षेत्र का विकास कराया जाएगा। संचालन कर रहे डाॅ. बहादुर सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर चेयरमैन रामबहादुर चक, ब्रज क्षेत्र मंत्री उदय प्रताप सिंह, हनुमंत बघेल, सुरेश बघेल, हरीश चैधरी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें—

भारत में इसलिए खास है इस जिले का यह ब्लाक, यहां 29 को आएगी विश्व बैंक की टीम करेगी ये काम, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें—

जंगल में मंगल करता था महात्मा, अचानक गांव वालों को मिली ऐसी खबर कि सब हो गए मायूस, देखें वीडियो
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो