scriptSpecial: तीन वर्षो की तुलना में फिरोजाबाद पुलिस ने वर्ष 2018 में किया ऐसा कारनामा कि अपराधियों के हौंसले हुए पस्त, देखें वीडियो | Reduced crime in 2018 compared to three years in Firozabad | Patrika News

Special: तीन वर्षो की तुलना में फिरोजाबाद पुलिस ने वर्ष 2018 में किया ऐसा कारनामा कि अपराधियों के हौंसले हुए पस्त, देखें वीडियो

locationफिरोजाबादPublished: Jan 06, 2019 11:39:40 am

Submitted by:

arun rawat

— लूट, डकैती और वाहन चोरी में आई गिरावट, हत्या के बढ़े मामले।

Yogi police

Yogi police

फिरोजाबाद। योगी सरकार में पुलिस काफी सक्रिय नजर आ रही है। यही कारण है कि विगत तीन वर्षो की तुलना में वर्ष 2018 के अंदर पुलिस ने बढ़ते अपराध पर लगाम कसी है। अपराध पर अंकुश लगाए जाने को लेकर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है। लूट, डकैती और चोरी के मामलों में गिरावट आई है तो हत्याओं के मामले बढ़े हैं।
इन पर हुई कार्रवाई
एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि वर्ष 2018 में शस्त्र अधिनियम में 593, जुआ अधिनियम में 510, एनडीपीएस में 192, आबकारी अधिनियम में 637, गुण्डा अधिनियम में 280 के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इनमें से जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 129 व्यक्तियों को जिला बदर घोषित किया गया। शर्तो का उल्ल्ंघन करने पर 10 जिला बदर अपराधियों को जेल भेजा गया।
10 के विरुद्ध खोली गई हिस्ट्रीशीट
एसएसपी ने बताया कि 10 के विरुद्ध हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इस वर्ष पुलिस ने एक लाख 36 हजार 466 लीटर कच्ची शराब, 22 हजार 854 लीटर अंग्रेजी शराब, 70 लीटर लहन और एक शराब की भट्टी समेत 18 वाहन जब्त किए गए।
ये रहीं घटनाएं
डकैती — वर्ष 2016 में — 6, वर्ष 2017 में 8, वर्ष 2018 में 4
लूट— वर्ष 2016 में— 69, वर्ष 2017 में 92, वर्ष 2018 में 70
गृहभेदन— वर्ष 2016 में 91, वर्ष 2017 में 111, वर्ष 2018 में 83
चोरी शस्त्र— वर्ष 2016 में 4, वर्ष 2017 में 4, वर्ष 2018 में 2
चोरी वाहन— वर्ष 2016 में 523, वर्ष 2017 में 536, वर्ष 2018 में 444
अन्य चोरी— वर्ष 2016 में 779, वर्ष 2017 में 814, वर्ष 2018 में 663
हत्या— वर्ष 2016 में 79, वर्ष 2017 में 77, वर्ष 2018 में 80
फिरौती हेतु अपहरण— वर्ष 2016 में 3, वर्ष 2017 में दो, वर्ष 2018 में 0
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो