scriptडीएम नेहा शर्मा ने दो साल में किए ऐसे काम सुहागनगरीवासियों को जिंदगी भर रहेंगे याद, देखें वीडियो | Remembering DM Neha Sharma always safeguard Steel Frame of Glass City | Patrika News

डीएम नेहा शर्मा ने दो साल में किए ऐसे काम सुहागनगरीवासियों को जिंदगी भर रहेंगे याद, देखें वीडियो

locationफिरोजाबादPublished: Feb 17, 2019 10:41:38 am

— डीएम ने जिला बनने के बाद से लेकर अभी तक रहे जिलाधिकारियों के फोटो द स्टील फ्रेम आॅफ ग्लास सिटी में कराए सुरक्षित, सेल्फी प्वाइंट हमेशा कराएगा उनकी याद।

dm neha sharma

dm neha sharma

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद जिले में अभी तक 40 जिलाधिकारी रह चुके हैं। इनमें 40वीं जगह पर डीएम नेहा शर्मा ने चार्ज संभाला। करीब दो साल के अपने कार्यकाल में इस डीएम ने इस जिले को इतनी यादें दी कि वह जिंदगी भर चाहते हुए भी उन्हें नहीं भुला पाएंगे। उनके द्वारा सेल्फी प्वाइंट, द स्टील फ्रेम आॅफ ग्लास सिटी, सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता संबंधी पेंटिंग और कार्यालयों में विशेष साफ—सफाई को लेकर अभियान चलाया। मुख्यालय का नाम उनके द्वारा सिविल लाइंस किया गया। डीएम नेहा शर्मा को फिरोजाबाद से रायबरेली का डीएम बनाया गया है।
आकर्षण का केन्द्र है सेल्फी प्वाइंट
सिविल लाइंस के बाहर ही डीएम नेहा शर्मा ने सेल्फी प्वाइंट तैयार कराया है। यहां युवक खड़े होकर सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर डालने का काम करते हैं। वहीं इससे फिरोजाबाद को अलग पहचान देने का काम भी डीएम द्वारा किया गया। जब तक सेल्फी प्वाइंट यहां रहेगा उनकी याद लोगों को आती रहेगी।
पांच फरवरी 1989 से हैं इस जिले में डीएम
फिरोजाबाद में सबसे पहले जिलाधिकारी के रूप में पांच फरवरी 1989 को एससी रस्तोगी ने चार्ज संभाला। उनके बाद भगवती प्रसाद वर्मा, राजीव कुमार, अशोक कुमार, पीके महान्ति, विजय प्रकाश, मामराज सिंह, संजीव मित्तल, वीके गुप्ता, राजेन्द्र कुमार दुबे, रजनीश दुबे, नितिन रमेश गोकर्ण, दीपक कुमार, राजवीर सिंह, वीके गुप्ता, राजवीर सिंह, वीके गुप्ता, जितेन्द्र कुमार, रजनीश गुप्ता, नरेन्द्र भूषण, अनूप कुमार, अजय कुमार सिंह, संजय प्रसाद, अजय कुमार सिंह, संयुक्ता समद्दार, विनय कुमार श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, नीतीश्वर कुमार, डॉ. बलकार सिंह, एनजी रवि कुमार, दिनेश चन्द्र शुक्ल, सुरेन्द्र सिंह, एसवीएस रंगाराव, संध्या तिवारी, विमल कुमार शर्मा, रितु माहेश्वरी, विजय किरन आनंद, निधि केसरवानी, राजेश प्रकाश, नेहा शर्मा डीएम रहीं। अब 41वीं जिलाधिकारी के रूप में सेल्वा कुमार जे चार्ज संभालेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो