scriptVIDEO: लोकसभा चुनाव से पहले ये बोले लोग ‘टूटे चूड़ी टूटे टांग, नेता पड़े खाय भांग’ नहीं दे रहा कोई ध्यान | Road nahi to Vote nahi bole firozabad ke log | Patrika News

VIDEO: लोकसभा चुनाव से पहले ये बोले लोग ‘टूटे चूड़ी टूटे टांग, नेता पड़े खाय भांग’ नहीं दे रहा कोई ध्यान

locationफिरोजाबादPublished: Apr 12, 2019 01:34:22 pm

— क्षेत्रवासियों ने एक पार्टी के प्रत्याशी को सड़क न बनने तक क्षेत्र में वोट मांगने से किया इंकार, भगाया।

Bahishkar

Bahishkar

फिरोजाबाद। क्षेत्र में विकास की दरकार को लेकर क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त हो गया है। फिरोजाबाद के हिमायूंपुर में लंबे समय से खराब पड़ी सड़क न बनने से नाराज क्षेत्रवासियों ने रोड़ नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगा दिया है। ऐसे में शुक्रवार को एक पार्टी के प्रत्याशी वोट मांगने पहुंचे तो लोगों ने उन्हें दौड़ा दिया। उनसे यहां तक कह दिया कि रोड़ नहीं तो वोट लेने भी मत आना।
ये बोले लोग
क्षेत्रवासियों ने बाहर सड़क पर बैनर लटका दिया है। जिस पर स्पष्ट लिखा है कि ‘वोट की चोट पड़ी कमजोर, हाय—हाय चिल्लाते हिमायूंपुर के लोग’ ‘छात्र—छात्राएं हैं परेशान, नेता निकले हैं बेईमान’ ‘टूटे चूड़ी, टूटे टांग नेता पड़े खाय भांग, नहीं देर हा कोई ध्यान’ व्यापारी का हाल बेहाल, रोड़ पड़ा है खस्ताहाल। रोड नहीं तो वोट नहीं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि चुनाव के समय ही उन्हें हमारे वार्ड की याद आती है। लंबे समय से सड़क खराब पड़ी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। झूठे वादे करके लोग चले जाते हैं जीतने के बाद कोई उनकी समस्या सुनने नहीं आता है।
भगा दिए नेताजी
नेताजी का काफिला दोपहर को हिमायूंपुर पहुंचा। जहां काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और प्रत्याशी का विरोध करते हुए सभी को दौड़ा दिया। लोगों का कहना था कि जब तक रोड नहीं तब तक वोट नहीं देंगे। आप जाइए और जब तक रोड नहीं बन जाती तब तक क्षेत्र में वोट मांगने मत आना। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो