scriptट्रैक्टर-ट्रॉली लूटी फिर गार्ड से लूट ली लाइसेंसी बंदूक, बेचने जा रहे थे तभी रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि बदमाशों में मच गया हड़कंप, देखें वीडियो | Robbers Gang of Five Crooks caught by the police | Patrika News

ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटी फिर गार्ड से लूट ली लाइसेंसी बंदूक, बेचने जा रहे थे तभी रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि बदमाशों में मच गया हड़कंप, देखें वीडियो

locationफिरोजाबादPublished: Mar 13, 2019 12:01:31 pm

Submitted by:

arun rawat

— पुलिस ने लूट करने वाले गिरोह के आधा दर्जन बदमाशों को पकड़ लिया, इनके पास से लूट का सामान भी बरामद किया है।

lootere

lootere

फिरोजाबाद। क्राइम ब्रांच व नसीरपुर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली लूटने वाले गिरोह के छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके दो साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने उनके पास से लूटे गए ट्रैक्टर ट्रॉली व हथियार बरामद किए हैं। पुलिस उनके साथियों की तलाश कर रही है। बदमाशों ने गार्ड से भी लाइसेंसी बंदूक लूट ली थी।
नसीरपुर क्षेत्र से पकड़े आरोपी
क्राइम ब्रांच प्रभारी कुलदीप सिंह को पता चला कि कुछ लोग एक लूटे गए ट्रैक्टर ट्रॉली को बेचने के लिए थाना नसीरपुर के बलाई घाट होते हुए आगरा ले जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच प्रभारी ने तुरंत ही प्रभारी निरीक्षक नसीरपुर को घटना के बारे में बताया। क्राइम ब्रांच व इलाका पुलिस मौके पर पहुंची।
घेराबंदी की पकड़ लिया
पुलिस ने देखा कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली भूसा भरे जा रही है। उसके आगे व पीछे कुछ लोग कार व बाइकों पर चल रहे थे। पुलिस को देखकर वे लोग भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने छह लुटेरों को दबोच लिया। उनके दो साथी विकास उर्फ सकटा पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी श्री किशन की ठार नगला खंगर और अजय निवासी नगला मान सिंह थाना सिरसागंज भागने में कामयाब हो गए।
ये हैं पकड़े गए लुटेरे
पुलिस ने श्याम प्रताप यादव उर्फ छोटे उर्फ रवि पुत्र जयपाल सिंह नगला गुलाल थाना नगला खंगर हाल निवासी डीडीपुरम ग्वालियर, राजबहादुर पुत्र महीपथ पुत्र सिलेटी सिंह हरिया थाना नसीरपुर, समर सिंह यादव उर्फ समरा पुत्र लायक सिंह निवासी फतेहपुरा हाथवंत थाना खैरगढ़, संजू उर्फ संजय यादव पुत्र लायक सिंह निवासी छेछापुर नसीरपुर, परमाल यादव पुत्र सूरतराम यादव छैछापुर नसीरपुर तथा बबलू उर्फ भुल्ला पुत्र ब्रह्मदेव सौरख थाना नसीरपुर को पकड़ा है।
यह माल किया बरामद
पुलिस ने लुटेरों के पास से ट्रैक्टर ट्रॉली और एक कार, तीन बाइकें, दो तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद किए हैं। इनमें चार लुटेरों ने गार्ड से बंदूक लूटी थी एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि इन्हीं में से चार लोगों ने एक स्कूल के गार्ड से 10 फरवरी को लाइसेंसी दुनाली बंदूक लूट ली थी। उनके पास से बंदूक भी बरामद की गई है। गार्ड से बंदूक श्यामप्रताप, राजबहादुर, समर सिंह और संजू ने लूटी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो