scriptशिवपाल बोले सैफई परिवार में अभी तक नहीं हुआ बंटवारा, 2022 से पहले सपा से करेंगे तालमेल | Shivpal Yadav over Saifai Family Dispute Samajwadi Party Akhilesh yada | Patrika News

शिवपाल बोले सैफई परिवार में अभी तक नहीं हुआ बंटवारा, 2022 से पहले सपा से करेंगे तालमेल

locationफिरोजाबादPublished: Mar 06, 2020 08:35:24 pm

शिवपाल ने कहा कि ‘हमारे परिवार में अभी तक कोई बंटवारा नहीं हुआ है, कोई खटपट भी नहीं है सिर्फ राजनीतिक दल अलग हैं।‘

फिरोजाबाद। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) बना कर समाजवादी पार्टी से अलग हो चुके शिवपाल यादव ने एक बार फिर सैफई कुनबे के एक होने के संकेत दिए हैं। शिवपाल ने कहा कि ‘हमारे परिवार में अभी तक कोई बंटवारा नहीं हुआ है,
कोई खटपट भी नहीं है सिर्फ राजनीतिक दल अलग हैं।‘
‘सपा से करेंगे तालमेल’

दरअसल शिवपाल यादव जेल में बंद पूर्व विधायक प्रसपा नेता अजीम भाई से मुलाकात करने आए थे। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम 2022 में समाजवादी पार्टी से तालमेल करें, लेकिन हमारी पार्टी अलग ही रहेगी और हम चुनाव प्रसपा के चुनाव चिन्ह चाबी ही लड़ेंगे।
मुलायम-अखिलेश के साथ मनाएंगे होली!

सैफई में अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव के साथ होली मनाने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि हम घर एक ही है। अभी कोई बंटवारा भी नहीं हुआ है। इसलिए सभी त्यौहार भी साथ ही मनाते हैं। कोई खटपट भी नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो