फिरोजाबाद

वीडियो: इन निवेशकों ने बढ़ा दी मोदी सरकार की परेशानी, हजारों की संख्या में आवाज की बुलंद

– भारतीय निवेशक सुरक्षा मंच के बैनर तले एकत्रित हुए निवेशक, पीएसीएल, पिनकाॅन कल्पतरू जैसी कंपनियों के विरोध में नारेबाजी।

फिरोजाबादAug 19, 2018 / 06:50 pm

अमित शर्मा

Lok Sabha elections

फिरोजाबाद। अपने खून पसीने की कमाई को दूसरे हाथों में दे बैठे निवेशक अब रुपए वापसी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। निवेशकों ने रुपए न मिलने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। रविवार को फीरोजाबाद रोड स्थित बैनीवाल गार्डन में पंजाब और उत्तर प्रदेश के सैकड़ों निवेशकों की भीड़ एकत्रित हुई।
यह भी पढ़ें—

वीडियो: इस छोटे से नगर के रेलवे स्टेशन की यादों को रेलवे रखेगा सहेजकर, ये है वजह

सरकार ने दिया धोखा
पंजाब निवासी महपाल दानगढ़ ने कहा कि सरकार की इच्छा से चल रहीं कंपनियों में देशवासियों का अरबों रुपया फंसा हुआ है। सेबी ने चिटफंड कंपनी बताकर उन्हें बंद करा दिया। अब निवेशक अपनी जमा पूंजी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी ने लोगों के पैसे को जमा कराया और अब कंपनी उनका पैसा लेकर भाग गईं।
साढ़े तीन साल से हैं परेशान
साढे़ तीन साल सेे हम निवेशकों की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम आगे बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। 2019 से पहले निवेशकों का पैसा वापस नहीं मिला तो पूरे देश में धरना प्रदर्शन किया जाएगा और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। अमित गर्ग ने कहा कि पीएसीएल कंपनी के सलाहकार के रूप में वित्त मंत्री अरूण जेटली देखरेख करते थे लेकिन आज वही निवेशकों का रुपया वापस नहीं करा पा रहे हैं।
परेशान हैं निवेशक
केन्द्र सरकार ने पीएसीएल, कल्पतरू, सहारा, पिनकाॅन जैसी कंपनियों को चिटफंड बताकर बंद करा दिया। इसमें निवेशकों का क्या दोष है, उन्हें समय रहते अपना रुपया वापस मिलना चाहिए। निवेेशकों ने एकजुटता दिखाते हुए सरकार के विरोध मेें नारेबाजी की। इस मौके पर रवीशंकर गौतम, विकास त्रिपाठी, यशपाल सिंह, विनीत कुमार सिंह, महेन्द्र सिंह, विद्यासागर, राजकुमार भाटिया, अशोक पुजारी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें—

वीडियोः रेलवे स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम दृश्य देखकर रह गए हैरान, ये थी वजह

 

Home / Firozabad / वीडियो: इन निवेशकों ने बढ़ा दी मोदी सरकार की परेशानी, हजारों की संख्या में आवाज की बुलंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.