फिरोजाबाद

एंबुलेंस में पिता का शव ले जा रहे पुत्र की सड़क दुघर्टना में मौत, जानिए पूरा मामला!

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा। दिल्ली से बिहार लेकर जा रहे थे शव।

फिरोजाबादJun 01, 2019 / 01:44 pm

suchita mishra

फिरोजाबाद। शनिवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक एंबुलेंस खड़े ट्रक से भिड़ गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। मृतक एंबुलेंस में अपने पिता का शव घर लेकर जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।
Must Read- प्यार में पागल दो सहेलियां पहुंची पुलिस अधिकारी के पास, बोलीं, साहब हमारी शादी करा दो वर्ना जान दे देंगे..जानिए पूरा मामला

Read it- गर्मियों की छुट्टियों में वैष्णों देवी जाने वालों को कन्फर्म सीट की नहीं होगी परेशानी, इस स्पेशल ट्रेन में कराएं रिजर्वेशन!
दिल्ली में इलाज के दौरान हुई थी पिता की मौत
बिहार के पटना के रहने वाले 45 वर्षीय सुशांत वर्तमान में दिल्ली के उत्तम नगर में रहते थे। उनके पिता अजीत कुमार काफी समय से बीमार थे। दिल्ली में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पिता की मौत के बाद उनका शव लेकर सुशांत अपनी पत्नी व अन्य परिवारीजनों के साथ शनिवार तड़के बिहार जा रहे थे। तभी नसीरपुर क्षेत्र में एंबुलेंस खड़े ट्रक में भिड़ गई। हादसे में मौके पर ही सुशांत की मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी अमृता, एंबुलेस चालक सुशील व एक अन्य व्यक्ति हादसे में घायल हुआ है। घायलों को शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पीड़ित के परिजनों को सूचित कर दिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.