फिरोजाबाद

भारत में इसलिए खास है इस जिले का यह ब्लाक, यहां 29 को आएगी विश्व बैंक की टीम करेगी ये काम, देखें वीडियो

— फिरोजाबाद जिले के टूंडला ब्लाक में आएगी विश्व बैंक की टीम, स्वच्छता संबंधी कराए गए कार्यो की लेगी रिपोर्ट।

फिरोजाबादSep 20, 2018 / 05:38 pm

अमित शर्मा

Kendriy Team

फिरोजाबाद। विश्व बैंक द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के लिए दिए जा रहे अनुदान के सापेक्ष गांवों में कितना विकास कार्य कराया गया और कितना अभी बाकी है। इसकी हकीकत जानने के लिए विश्व बैंक की टीम 29 सितंबर को टूंडला आएगी। गुरुवार को केन्द्र सरकार की टीम ने दो गांवों का भ्रमण कर विकास कार्यो की हकीकत जानी।
यह भी पढ़ें—

जंगल में मंगल करता था महात्मा, अचानक गांव वालों को मिली ऐसी खबर कि सब हो गए मायूस, देखें वीडियो

केन्द्रीय टीम ने किया निरीक्षण
दोपहर करीब 12 बजे केन्द्र सरकार की दो सदस्यीय टीम टूंडला पहुंची। ग्राम पंचायत लतीफपुर के राजस्व गांव रामपुर में बने शौचालयों का निरीक्षण किया। शौचालय की उपयोगिता को लेकर ग्रामीणों से जानकारी ली। पूरे गांव का भ्रमण कर कराए गए विकास कार्यो को देखा। गृह मंत्रालय से आए आनंद शेखर ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। साथ ही 29 सितंबर को आने वाली विश्व बैंक की टीम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से स्वयं प्रतिदिन सफाई किए जाने की बात कही। गांव में कूड़े के ढेर, तालाब और विद्युत समस्या का निदान कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
यह भी पढ़ें—

वीडियो: साइकिल सवार जनरेटर मिस्त्री को ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंदा, मौत

यहां मिली दुरूस्त सफाई व्यवस्था
गांव बाघई प्रथम में शौचालय प्रयोग होने और गांव साफ सुथरा मिलने पर इस गांव में टीम के आगमन को लेकर सहमति व्यक्त की। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विश्व बैंक की टीम दोनों में से किस गांव में आएगी। गांव में साफ-सफाई, शौचालय प्रयोग और जल निकासी की व्यवस्था को लेकर गांव का भ्रमण किया। इस मौके पर बीडीओ डॉ. नीरज गर्ग, नायब तहसीलदार आशीष त्रिपाठी, डीपीआरओ गिरीश चन्द्र, जिला स्वच्छ प्रेरक नेहा पवार, ज्योतिष दिवाकर, एडीओ पंचायत रामशंकर आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें—

SPECIAL: ओडीएफ के फर्जीवाड़े को लेकर पढ़िए पत्रिका की ये स्पेशल रिपोर्ट, हकीकत जानकर रह जाएंगे हैरान

Home / Firozabad / भारत में इसलिए खास है इस जिले का यह ब्लाक, यहां 29 को आएगी विश्व बैंक की टीम करेगी ये काम, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.